पहले आडवाणी को भारत रत्न और अब सुषमा स्वराज,बेटी बांसुरी स्वराज को लोकसभा टिकट गुस्ताख़ी माफ़ हरियाणा-पवन कुमार बंसल पहले आडवाणी को भारत रत्न और अब सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी स्वराज को लोकसभा टिकट – क्या मोदी इन दिग्गजों के साथ की गई ”राजनीतिक ज्यादतियों” के लिए पश्चाताप कर रहे हैं ! मोदी इतने क्रूर हैं कि उनसे यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि उन्होंने उनके सम्मान में उपरोक्त निर्णय लिए हैं। दोनों पार्टी के बड़े नेता थे और भाजपा के सत्ता में आने में आडवाणी की रथयात्रा की प्रमुख भूमिका है। मोदी ने सुषमा को अपमानित करने के लिए हर कदम उठाया। स्वराज मोदी मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री थीं। यहां तक कि अयोध्या में रामलला की स्थापना के लिए भी आडवाणी को आमंत्रित नहीं किया गया था। सुषमा स्वराज को इस हद तक अपमानित किया गया था कि कथित तौर पर खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें पिछले चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था। सुषमा स्वराज बड़ी नेता थीं और वास्तव में वह प्रधानमंत्री पद की आकांक्षा रखती थीं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले वह मोदी विरोधी खेमे में थीं। चंडीगढ़ में जनसत्ता में अपनी पोस्टिंग के दौरान इस पत्रकार के उनके साथ अच्छे समीकरण थे। पच्चीस वर्ष की कम उम्र में वह देवीलाल सरकार में मंत्री बन गई थीं। आंदोलनरत श्रमिकों पर पुलिस की ज्यादतियों का विरोध करने के कारण उन्हें हटा दिया गया था। देवीलाल को मुंह की खानीपड़ीं और पार्टी हाईकमान के दबाव में उन्हें वापस लेना पड़ा। उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा थी। एक बार उन्होंने हरियाणा केब्यूरो रेट को फोन किया था जो अपने ज्योतिष कौशल के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने पूछा था कि क्या वह कभी पीएम बन सकती हैंl? अधिकारी ने उनकी कुंडली देख।उन्हें शीघ्र आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया था। एक बार मेरी रिपोर्टिंग से नाराज होकर उन्होंने हमारे संपादक प्रभाष जोशी से मेरे खिलाफ शिकायत की थी। बांसुरी को बधाई क्योंकि मैंने एक बच्ची से बड़े होते देखा है चंडीगढ़ में l Post navigation पुलिस प्रताड़ना की शिकार पीड़ित वकील न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची हाई कोर्ट ……… बोधराज सीकरी के नेतृत्व में पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम ने बस से अयोध्या धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को किया रवाना