वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 06 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर सीआर जिलोवा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वाशिंगटन डीसी में ‘सामाजिक परिवर्तन कें एक साधन के रूप में कानून, भारत के विशेष संदर्भ में एक अध्ययन’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किया।

संगोष्ठी में केयू उन्होंने शोध पत्र के माध्यम से कानून द्वारा समाज में हुए विभिन्न बदलावों की ओर ध्यान दिलाया जिसमें मुस्लिम महिला के अधिकार, मुफ्त शिक्षा मौलिक अधिकार, सूचना का अधिकार, जनहित याचिका, बाल विवाह पर रोक, लिव- इन- रिलेशनशिप, एलजीबीटीक्यू के बारे में विस्तार से बताया।

इसके साथ ही उन्होंने इसके संदर्भ में केशवानंद भारती केस, एसपी गुप्ता केस, मोहिनी जैन केस, मिनर्वा मिल केस, साहाबानो, सायरा बानो, लता सिंह, निर्भया केस तथा नवतेज जोहर केस पर प्रकाश डाला। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो. सीआर जिलोवा ने दूसरे दिन के सत्र की अध्यक्षता भी की।

error: Content is protected !!