कमलेश भारतीय

हिसार : महिला शक्ति मेरे साथ खड़ी है और हिसार शहर में आज जगह जगह स्वागत् हो रहा है। यह कहना है जजपा की हिसार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला का । वे दोपहर के समय गोविन्द नगर में श्रीमती सुनीता के घर पर जलपान के लिए आमंत्रित थीं।

महिला प्रत्याशी तो इनेलो से सुनैना भी हैं। -यह तो वोटर ने फैसला करना है कि किसे चुनना है।

-एयरपोर्ट का श्रेय भाजपा ले रही है। क्या कहेंगीं?
-यह सारा श्रेय दुष्यंत को जाता है। उसकी दूरदर्शी सोच व विजन को जाता है। दुष्यंत को सबसे छोटी उम्र के सासद हिसार ने ही बनाया और वे ट्रैक्टर लेकर संसद गये, इसलिए किसान उसे याद करते हैं। ‌ढाणियों में बिजली पहुंचाई और मिल गेट में पानी के टैंकर भिजवाये!

-आदमपुर आपका मायका और कुलदीप का भी वही क्षेत्र। वोट किसे मिलेंगे?
-बेटी को हमेशा ज्यादा प्यार मिलता है। ‌पहले दामाद अजय को, फिर भांजे दुष्यंत को और अब बेटी को जिताकर‌ ही भेजेंगे। मुझे विश्वास है ।

error: Content is protected !!