-जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को नारनौल विधानसभा के गांवों में जजपा के लोकसभा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के समर्थन में की ग्रामीण जनसभाएं भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय चुनाव है। इसलिए लोग अपने-पराए की पहचान कर विरोधियों के मुंह पर ताला जड़ें। उक्त आह्वान जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला गुरुवार को नारनौल विधानसभा में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ महेंद्रगढ़-भिवानी से जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह भी उनके साथ थे। अध्यक्षता जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने की। चौटाला ने गांव मोहनपुर, चिंडालिया, नांगलकाठा, खोड़मा, जैलाफा, जाखनी, महरमपुर व धरसूं आदि गांवों का दौरा किया। डा. अजय चौटाला ने ग्रामीण जनसभाओं में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजकल लावणी का सीजन चल रहा है और किसान अपना आवश्यक कार्य छोड़कर उनका जनसमर्थन करने पहुंचे हैं, यह बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने सदैव कमेरे वर्ग की राजनीति की और किसानों को सदैव पूरा मान-सम्मान दिया है। उन्हीं की नीतियों को जजपा आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के गठबंधन के शासनकाल में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों के हितों में खूब सारे जनकल्याण एवं विकास के कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि अब देश का सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है। इसमें लोगों को सचेत एवं सजग रहने की आवश्यकता है। इस चुनाव में हमें अपने एवं पराये की पहचान करनी होगी तथा उस कंडीडेट को चुनाव जीताना होगा, जो हमारा हिमायती होगा। उन्होंने राव बहादुर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आपके अपने बीच के आदमी हैं और बड़े मेहनती हैं। चौटाला ने कहा कि पिछले 6 महीने से क्षेत्र में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं लोगों में भारी जोश एवं उत्साह है। लोगों के समर्थन को देखते हुए लग रहा है कि अब समय जेजेपी का है। इन्होंने इस क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जगाई है, उसे ज्वाला बनाकर आगे भी जारी रखना होगा। पहले इस इलाके के नौजवान पुलिस एवं फौजी की बेल्ट की नौकरी तक ही सीमित रहते थे, लेकिन राव बहादुर सिंह ने यहां के युवाओं को डाक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ आईएएस एवं आईपीएस भी बनना सिखाया है। उन्होंने कहा कि इन दौरों से ये साफ हो चुका है कि अब लोगों में पछतावा हो रहा है कि पिछली बार राव बहादुर सिंह को भिवानी से जीत मिली थी, लेकिन महेंद्रगढ़ जिले से पिछड़ गए थे। इस बार पूरा भरोसा है कि इस जिले से भी उन्हें भारी जीत मिलेगी। अब यहां आने वाली 25 मई को लोकसभा का मतदान होना है और जजपा ने राव बहादुर सिंह को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए यहां की जनता उन्हें रिकार्ड तोड़ मतों से जीताकर संसद में भेजने का काम करें। जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने कहा कि मेरा 1996 से राजनीति का अनुभव है और चौधरी देवीलाल की नीतियों के चलते मैंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जेजेपी पार्टी को ज्वाइन किया है। अब चौधरी देवीलाल की नीतियों को दुष्यंत चौटाला आगे बढ़ा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि दुष्यंत चौटाला ही चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करेगा। इस मौके पर एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, अशोक सैनी, विजयपाल एडवोकेट, सिकंदर गहली, युद्धवीर पालड़ी, भोजराज यादव नांगतिहाड़ी, महेंद्र बडेसरा, महेंद्र खन्ना, रामकुमार मकसूसपुर, एडवोकेट प्रमोद ताखर, पार्षद संदीप भांखर, विजय छिलरो, विरेंद्र घाटाशेर, धर्मबीर यादव, एडवोकेट अजय चौधरी, लक्की सरदार, माडूराम, नवीन राव, मदन जूसवाला, बिल्लू बापड़ोली, हरचंद तोबड़ा, बहादुर नांगलिया, दीपक यादव, धीरज शर्मा, हरिओम मेई, सुनील राव, योगी आदलपुर, मनोज बुचौली, अमित भांखरी, सुनील जेवली, सन्नी यादव, रवि व हुकमचंद आदि मौजूद रहे। Post navigation मेले और दंगल हमारी सांस्कृतिक धरोहर : राव सुखबिन्द्र सिंह राव सुखबिन्द्र सिंह ने लोहा मंडी से चान्दुवाडा तक के व्यापारियों से डोर टू डोर किया संपर्क