गुरुग्राम, 27 मार्च 2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज यहां दिल्ली ऑपरेशन जोन के अधिकारियों की बैठक ली।

प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने कहा कि सभी अधिकारी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें और संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करें।

इस बैठक में ख़राब मीटरों का बदलना, खतरनाक लाइनो का स्थानांतरण, 6 माह और 3 माह से अधिक की औसत बिलिंग संबंधी शिकायतें के निवारण तथा ग्रीष्मकालीन तैयारियों की समीक्षा की गई ताकि उपभोक्ता को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे।

समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने, बिजली बिल से संबंधित समस्याओं के निवारण करने तथा नए बिजली कनेक्शन को भी तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में बिजली निगम के निदेशक सुरेश बंसल, गुरुग्राम सर्कल एक के एसई श्यामवीर सैनी, गुड़गांव सर्कल दो के एसई प्रदीप चौहान, फरीदाबाद के एसई नरेश कक्कड़, पलवल के एसई जोगिंदर हुड्डा, रेवाड़ी के एसई मनोज यादव, महेंद्रगढ़ के एसई रंजन राव सहित दिल्ली ऑपरेशन जोन के कार्यकारी अभियंता शामिल हुए।

error: Content is protected !!