चंडीगढ़, 23 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आज यहाँ आयोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में समस्त मंत्रिमंडल ने प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके सुखी व समृद्धिशाली जीवन की कामना की। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कँवर पाल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, वित्त मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल, जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री श्री महिपाल ढांडा, परिवहन राज्यमंत्री श्री असीम गोयल, सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ अभय सिंह यादव, शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा, सामाजिक न्याय अधिकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री श्री बिशम्बर बाल्मीकि, पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री श्री संजय सिंह, मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद , मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों को करवाया पदभार ग्रहण हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के उपरांत नवनियुक्त मंत्रियों को उनके कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करवाया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री नायब सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता, स्कूल व उच्चतर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री महिपाल ढांडा, परिवहन राज्य मंत्री श्री असीम गोयल न्योला, सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री श्री बिशम्बर सिंह और पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणि राज्य मंत्री श्री संजय सिंह को पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री मूल चंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह, वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल भी उपस्थित रहे। Post navigation आजादी के 76 साल बाद पहली बार आयकर विभाग ने किसी राजनीतिक दल से आयकर वसूला है ! विद्रोही भारत ने 128 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ कबड्डी में बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड