– राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय करेंगें शुभारंभ -विश्व कबड्डी दिवस का एचआईपीएसए और विश्व कबड्डी करेंगे संयुक्त रूप से आयोजन चंडीगढ़, 20 मार्च- आगामी 24 मार्च को हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में विश्व कबड्डी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय होंगें। होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एचआईपीएसए) और विश्व कबड्डी संगठन इस वर्ष के आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं। इस संबंध में एचआईपीएसए की अध्यक्ष सुश्री कॉथी डी सुरेश ने बताया कि इस वर्ष विश्व कबड्डी दिवस समारोह का लक्ष्य एक अनोखा आयोजन करना और कबड्डी प्रदर्शनी मैच में सर्वाधिक खिलाड़ियों को शामिल करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का प्रयास करना है। गिनीज ने 84 खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड बेंचमार्क निर्धारित किया हुआ है। आयोजकों का प्रयास इससे ज़्यादा खिलाड़ियों को शामिल करने का है। इस प्रयास को 24 मार्च को सुबह 11 बजे गिनीज टीम के निर्णायकों की उपस्थिति में शुरू किया जाएगा और सफल होने पर उसी दिन भारत का कबड्डी में विश्व रिकॉर्ड बनेगा। अब तक इस आयोजन के लिए 154 प्रतिभागियों का चयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह प्रतीकात्मक रहेगा क्योंकि 77-77 खिलाड़ियों की दो टीमें खेलेंगी जोकि हमारी आजादी के 77वें वर्ष के प्रतीक को दर्शाता है। विश्व कबड्डी संगठन के विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विश्व कबड्डी संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक दास ने बताया कि खेलने वाली दोनों टीमों के नाम टीम अर्जुन और टीम अभिमन्यु है। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी खेल विश्व रिकॉर्ड बनने पर कबडडी को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद इस खेल का विस्तार विभिन्न महाद्वीपों के देशों में हो पाएगा। वर्ष 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत ने अपनी उत्सुकता दिखाई है और मेजबान देश ओलंपिक में एक खेल को शामिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि एचआईपीएसए एक वार्षिक फीचर के रूप में एक वैश्विक महिला कबड्डी लीग शुरू करेगा और पहला सीज़न भारत में जुलाई के महीने में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया के 15 से अधिक देशों की महिला प्रतिभागी शामिल होंगी। Post navigation प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा स्थापित किया गया इलेक्शन सेल रोहतक में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा का मंथन …….