गुरुग्राम, 15 मार्च 2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने राज्य सरकार, वित्त विभाग द्वारा 15 मार्च को जारी परिपत्र को अपनाने का निर्णय लिया है। इस परिपत्र संख्या 4/3/2016-5एफआर/6040(1) और 4/3/2016-5एफआर/6040(2) में हरियाणा सरकार के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान, जो 7वीं वेतन संरचना के अनुसार मिलेगा। बिजली निगम ने अपने कर्मचारियों/पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को मौजूदा 46% से 50% तक बढ़ा महंगाई भत्ता/महंगाई राहत के भुगतान के संबंध में 7वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन/पेंशन/पारिवारिक पेंशन पर एक जनवरी, 2024 से लागू होगा। इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मुख्यालय के वित्त सलाहकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है। Post navigation बड़ा सवाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व मुख्यमंत्री की गलती सुधारेंगे या बने रहेंगे मनोहर लाल के नायब ! अब गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में एक अप्रैल से बच्चों के दाखिलों पर बैन