– इनफोर्समैंट टीम ने लगभग 10 अनाधिकृत निर्माणों को तोडऩे के साथ ही सील भी किया गुरूग्राम, 14 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा न्यू कॉलोनी में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 10 अनाधिकृत निर्माणों को तोडऩे के साथ ही सील भी किया। यह कार्रवाई जोन-1 की इनफोर्समैंट टीम द्वारा की गई। वीरवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ व सचिन कुमार की टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर न्यू कॉलोनी में पहुंची। यहां पर कई निर्माणकर्ताओं ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत निर्माण किए हुए थे। टीम ने मौके पर जेसीबी की मदद से अनाधिकृत निर्मित हिस्सों को तोड़ा तथा सील करने की भी कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा चारों जोन की इनफोर्समैंट टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उनके आवंटित क्षेत्रों में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण तथा निगम जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई करें। निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों की पालना में सभी टीमें अपने-अपने जोन में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। Post navigation सफ़ेद झूठ साबित हुई भाजपा एवं मोदी की गारंटियाँ-चौधरी संतोख सिंह माल लगा है घटने ………… खैरात लगी है बंटने