कैथल की नई अनाज मंडी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंडी के व्यापारी व आढ़तीयों ने रणदीप सुरजेवाला व सुशील गुप्ता को दिया समर्थन रणदीप सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के लिए की वोटों की अपील कैथल, 14 मार्च 2024 – कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता के समर्थन में नई अनाज मंडी में आयोजित मीटिंग में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे। डॉ सुशील गुप्ता के समर्थन में व्यापारी व आढ़ती साथियों से अपील करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जजपा की सांझी सरकार पिछले 10 सालों से हरियाणा प्रदेश के व्यापारीव आढ़ती साथियों को लूटने व ठगने का काम कर रही है। मंडियो पर ताला लगाने का काम कर रही है। आढ़तीयों की आढ़त पर डाका डालने का काम खट्टर सरकार ने किया है। सुरजेवाला ने कहा कि जब 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस सरकार ने आढ़तियों की आढ़त के लिए 2.50% लेने का क़ानून बनाया था, लेकिन भाजपा जजपा की 10 साल की सरकार में आढ़तीयों की आढ़त को ही छीन लिया जो इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 85 शहरों की मंडियों में भाजपा की 10 साल की सरकार ने 1 लाख 60 हजार करोड़ व 1100 करोड़ आढ़तीयों की जेब पर डाका डाला गया है। अगर सिर्फ पीआर धान की ही बात की जाए तो साल 2023-24 में पीआर धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2203/क्विंटल रहा, प्रति क्विंटल पर 2.50% के हिसाब से आढ़त बनती है ₹55.10 लेकिन आढ़ती को आढ़त मिली सिर्फ ₹45.88 यानि ₹9.40 कम दिए गए। कैथल में पीआर धान 18 लाख 75 हजार क्विंटल खरीदी गई, मतलब ₹9.40 के घाटे से आढ़ती के ₹1,76,00000 आढ़त के कम हुए। पूरे हरियाणा में 65 लाख टन पीआर धान खरीदी गई, इसमें भी अगर ₹9.40 के हिसाब से घाटा गिना जाए तो वो भी ₹61 करोड़ बनता है। सुरजेवाला ने कहा कि अब गेंहू की बात की जाए तो साल 2023-24 में गेंहू की MSP ₹2125 प्रति क्विंटल रेट रहा, जिसकी 2.50% के हिसाब से प्रति क्विंटल ₹53.62 आढ़त बनती है लेकिन आढ़ती को ₹46.00 आढ़त मिली।₹7.12 प्रति क्विंटल का डाका डाला गया। कैथल में गेंहू पर ₹20 लाख आढ़त का घाटा हुआ। सिर्फ कैथल में ही 20 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद हुई इस हिसाब से ₹7.12 प्रति क्विंटल के घाटे से ₹142,00,000 लाख गेंहू की आढ़त भाजपा जजपा की सरकार आढ़तीयों के खा गए। पूरे हरियाणा में 63 लाख टन गेंहू खरीदी गई, जिसमें ₹44 करोड़ 55 लाख खा गई खट्टर सरकार। उन्होंने कहा कि सिर्फ 1 साल में दो फसलों पीआर धान व गेंहू की फसल का ही लगभग ₹106 करोड़ का डाका भाजपा सरकार ने व्यापारी व आढ़ती साथियों द्वारा डाला गया है। सुरजेवाला ने कहा कि जब आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला व कांग्रेस की सरकार थी तो कभी भी व्यापारी साथियों को निराश नहीं होने दिया। उनकी सुरक्षा व उनकी हर अपील को पहली कलम से लागू किया। किसी गुंडे या गैंगस्टर की हिम्मत नहीं थी कि किसी व्यापारी साथी की तरफ आँख उठाकर देख ले। भाजपा के शासन में आढ़ती मुनीश हत्याकांड हुआ लेकिन न आज तक अपराधी पकड़ में आए, न परिवार को सरकारी नौकरी दी, न कोई आर्थिक मदद की। कांग्रेस सरकार में अपराधी कैथल छोड़कर भाग गए थे, उनकी हिम्मत नहीं थी वो शहर की शांति भंग कर दे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों से किसान, मजदूर व आढ़ती के विश्वास और अधिकारों का हनन किया है। व्यापारी व आढ़ती और मंडियो को ख़त्म करने के लिए भाजपा सरकार अडानी साइलों लेकर आ चुकी है। ताकि मंडिया ख़त्म हो सके। अगर मंडिया ख़त्म हो गई तो किसान, मजदूर व गरीब भी साथ की साथ ख़त्म हो जाएगा इसलिए अब इस तानाशाही व निरंकुश भाजपा व मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ चुका है। लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता ने भी अपनी तरफ से व्यापारी व आढ़ती साथियों से अपील करते हुए कहा कि अगर व्यापार को जिन्दा रखना है, देश की एकता व अखंडता को बचाए रखना है। मंडियों पर तालाबंदी होने से बचाना है। किसान, मजदूर व गरीब को बचाना है तो इंडिया गठबंधन का साथ दीजिए। आपका साथी व आपका बेटा हमेशा आपकी सेवा में अग्रणी रहेगा। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, नई मंडी प्रधान रामकुमार, पुरानी मंडी प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया, अश्विनी शोरेवाला, सुरेश गर्ग चौधरी, रामनिवास मित्तल, सचिन मित्तल, जिप्पी शोरेवाला, श्रवण क्योडक, सतीश क्योडक, रज्जी मित्तल, कृष्ण शर्मा, राजू बेनीवाल, बीरभान जैन, शमशेर मित्तल, सुरजीत श्योरान, हैप्पी बंसल, जॉनी मित्तल सहित अन्य साथी मौजूद रहे। Post navigation देश और प्रदेश की राजनीति में बदलाव की जरूरत-सुरजेवाला रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं को यूक्रेन-रुस लड़ाई में जबरन मौत के मुँह में धकेला गया : रणदीप सुरजेवाला