श्री राव इन्‍द्रजीत सिंह,
केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),
योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय, भारत सरकार

निर्वाचन क्षेत्र ः गुड़गॉंव (हरियाणा)
दल का नाम ः भारतीय जनता पार्टी ( भा.ज.पा.)

पिता का नाम ः स्‍वर्गीय राव बिरेन्‍द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा
माता का नाम ः श्रीमती रानी चंद्र प्रभा
जन्म तिथि ः 11/02/1950
जन्म स्थान ः रेवाड़ी (हरियाणा)
वैवाहिक स्थिति ः विवाहित
विवाह की तिथि ः 06/12/1976
पत्नी का नाम ः श्रीमती मनिता सिंह
पुत्रियों की संख्या ः 2
शैक्षिक योग्यता ः 1. आई.एस.सी. लाॅरेस स्‍कूल, सनावर (हिमाचल प्रदेश)
2. बी.ए.(ऑनर्स), हिन्‍दू कालेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
3. एलएलबी, विधि सकाय, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
व्यवसाय ः राजनैति‍क तथा सामाजि‍क कार्यकर्ता, कृषक, एडवोकेट
स्थायी पता ः रामपुर हाऊस, (बी.बी. आश्रम के नि‍कट),
रेवाड़ी-123401 (हरि‍याणा)
दूरभाष – 01274-220044
वर्तमान पता ः 6, लोधी एस्‍टेट, नई दिल्‍ली 110003
दूरभाष: 011-24643265-66
कार्यालय ः कमरा नं. 132, निति आयोग, संसद मार्ग,
नई दिल्ली 110001
दूरभाष: 011-23096561-63 फैक्स: 23096713
संसदीय कार्यालय ः कमरा नं.105-ए, संसद भवन, नई दिल्ली-110001,
दूरभाषः 011-23094006, फैक्‍सः 011-23094015
जिन पदों पर कार्य किया

1977-82, 1982-87, 1991-96, और 2000-2004 ः सदस्‍य, हरियाणा विधान सभा (चार कार्यकाल)
1986 -1987: राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), योजना खाद्य और नागरिक आपूर्ति, हरियाणा सरकार
1991-1996: कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार और पर्यावरण एवं वन तथा चिकित्‍सा एवं तकनीकी शिक्षा विभागों का कार्यभार संभाला
1998 ः बारहवीं लोकसभा के लिए निर्वाचित
1998-99: सदस्‍य, विज्ञान और प्रौद्योगिकीय पर्यावरण और वन संबंधी स्‍थायी समिति
2004 ः चैदहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
मई 2004-2006: केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री विदेश
फरवरी 2006-2009: केन्द्रीय रक्षा उत्पादन राज्य मंत्री
2009 ः पन्द्रहवीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
31 अगस्‍त 2009: सभापति, सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्‍थायी समिति
05 अप्रैल 2014: पन्‍द्रहवीं लोक सभा से त्‍याग पत्र दिया।
मई 2014: सोलहवीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (चैथा कार्यकाल)
27 मई 2014-9 नवम्‍बर 2014: केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) योजना सां‍ख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन और रक्षा मंत्रालय
9 नवम्‍बर 2014 – 5 जुलाई, 2016: केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) योजना और रक्षा मंत्रालय
5 जुलाई 2016 – 3 सितम्‍बर 2017 केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना, शहरी विकास व आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय। (शहरी विकास मंत्रालय और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय एकल मंत्रालय जैसे मकान और शहरी मामलों के मंत्रालय, 6 जुलाई, 2017) में विलय कर दिया गया)
3 सितम्‍बर, 2107: केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालयय केन्द्रीय राज्य मंत्री, रसायन और उर्वरक मंत्रालय
मई, 2019: सत्रहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (पांचवा कार्यकाल)
जून, 2019 से अबतक: केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय

अन्य जानकारी

सदस्य: राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा
पूर्व अध्यक्ष: पैरालिंपिक कमेटी, भारत
अध्यक्ष: हरियाणा पैरालिंपिक कमेटी
अध्यक्ष: हरियाणा राईफल संघ
खेल जगत में उपलब्धियां – देश के लिए राइफल शूटिंग में कॉमनवेल्थ गेम और एशियाई गेम्स में पदक जीता

error: Content is protected !!