गुरुग्राम, 14 मार्च 2024 – कल दिनांक 13.03.2024 को श्री विरेंद्र विज IPS पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 60 वाहन चालकों के चालान किए, जिसमें रॉन्ग साईड चलने वाले वाहन चालकों के कुल 28 चालान किए गए।

पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विज ने निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने व सड़क यूजर्स/लोगों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए द्वारका एक्सप्रेस-वे के लिए यातायात निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में 01 इंटरसेप्टर व्हीकल भी लगाया गया है, ताकि ओवरस्पीड करने वाले वाहन चालकों को डिटेक्ट करके उनके चालान किए जा सके और सड़क हादसों को होने से बचाया जा सके।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात के व्यवस्थित, सुरक्षित व सुगम संचालन के लिए 05 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें 02 उप-निरीक्षक व 03 सहायक-उप-निरीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी है। इनके अतिरिक्त 01 यातायात निरीक्षक भी नियुक्त किया गया है। इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियों की सुपरविजन के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम/क्राईम अगेंस्ट वूमेन श्रीमती सुरेंद्र कौर HPS को भी नियुक्त किया गया है, जो द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप चलाने की देखरेख करेंगी और यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कराएगी।

गुरुग्राम पुलिस आमजन से सभी सड़क यूजर्स से अपील करती है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टर ट्रॉली, 03 पहिया वाहनों/टेंपो वाहनों सहित बैलगाड़ी, रिक्शा व साईकिल चलाने पर प्रतिबंध है और द्वारिका एक्सक्प्रेस-वे पर इन वाहनों का प्रवेश करने वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए जाते है। अतः आप प्रतिबंधित वाहनों के साथ द्वारिका एक्स्प्रेस-वे पर प्रवेश ना करे और यातायात के नियमों पालना करें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में (24X7) सदैव तत्पर है।

error: Content is protected !!