गुरुग्राम, 13 मार्च 2024 । सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर संत निरंकारी मंडल द्वारा आज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के कार्यकारिणी सदस्य जोगिंदर मनचंदा जी ने किया। इस अवसर पर उनके साथ गुरुग्राम की संयोजक निर्मल मनचंदा जी, मुखी राजीव नागपाल, कंवर सिंह यादव, रजवंत गिल, संजय चुघ, सेवादल संचालक कुलदीप जी आदि मौजूद रहे। प्रात: 7:00 बजे जांच करवाने वालों की कतार लगते ही समय अनुसार सभी की जांच के सैंपल लेने आदि का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। 255 लोगों ने कंप्लीट बॉडी चैकअप और सैकड़ों अन्य ने आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य जांच करवाई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लगभग 500 व्यक्तियों ने लाभ उठाया। इस चिकित्सा जांच शिविर में सभी की ब्लड शुगर, रक्तचाप (बीपी) की जांच और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिपिड प्रोफाइल, शुगर, बीपी निःशुल्क की गई। फुल बॉडी चेकअप टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल आदि भी लिए गए। निरंकारी सेवादल ने सभी के लिए जांच की उचित प्रबंध व्यवस्था की। Post navigation बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ मुहिम निरंतर चलायमान है। हर मंगलवार को पाँच स्थान पर पाठ जारी हरियाणा प्रदेश को भारत का सिरमौर बनाएंगे नए मुख्यमंत्री: मयंक निर्मल