भाजपा के नये प्रयोग ‘ओबीसी की ताजपोशी’ से खुशी के बजाय अहीरवाल में नाराजगी 

अशोक कुमार कौशिक 

बात अतीत से शुरू करते हैं. 1970 के दशक में हरियाणा में एक आईएएस अधिकारी को ‘सजा’ के तौर पर महेंद्रगढ़-नारनौल में भेज दिया जाता था. किताब ‘थ्री लाल्स ऑफ हरियाणा’ में पूर्व आईएएस राम वर्मा जिक्र करते हैं कि जब हिसार से बस में बैठकर वो नारनौल तक पहुंचे तो उन्हें गोद में बच्चे लिए पानी भरने जाती औरतें और कच्ची सड़कें दिखीं. इस किताब में वो कई बार लिखते हैं कि चंडीगढ़ से रोहतक, हिसार, भिवानी और फिर नारनौल पहुंचते-पहुंचते दृश्य बदल जाता था. 1970 के आस-पास ही तात्कालिक मुख्यमंत्री बंसीलाल ने राज्य में नहरों का जाल बिछा दिया था. घर-घर तक बिजली पहुंचा दी थी. हर गांव तक सड़क पंहुचाने का दावा किया था.

पर आज भी नारनौल के कुछ हिस्सों में कमोबेश स्थिति 40 साल पुरानी ही है. 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में नारनौल में भाजपा के नेता यहां के गांवों को सिरसा, हिसार, भिवानी व रोहतक के गांव जैसा बनाने का वादा कर रहे थे. अहीरों का कहना कि नहरों के जाल को अगर गहराई से देखा जाए तो उन गांवों तक नहर जरूर पहुंचाई गई जहां जाट रहते थे. या यूं कहें कि किसी भी जाट बाहुल्य गांवों को नहरों से मरहूम नहीं रखा गया.

बंसीलाल द्वारा ‘नहरों के जाल’ बिछाने के 40-50 साल बाद 2019 में भी देश की राजधानी दिल्ली से महज 150 किलोमीटर दूर नारनौल में पानी भरती महिलाओं की तस्वीर क्यों नहीं बदली है? नारनौल के गांव हिसार जिले के गांव जैसे क्यों नहीं बन सके? पानी को लेकर बंसीलाल के परिवार की तेजतर्रार नेत्री किरण चौधरी ‘बड़ा दावा’ करती है कि उसने अपने कार्यकाल में नारनौल में नांगल चौधरी के प्यासे लोगों की प्यास बुझाई.

इसका जवाब हरियाणा की राजनीति में छुपा है.

हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले आते हैं. इन जिलों में (आभीर) अहीरों (यादवों) का प्रभाव है. संख्या में भी और राजनीति में भी. इसके अलावा दक्षिण हरियाणा के झज्जर और भिवानी में भी अहीर कुछ संख्या में हैं. जाटों और दलितों के बाद हरियाणा में यादव लगभग 12 प्रतिशत हैं. भाई नेताओं द्वारा दावा किया जाता है कि हरियाणा विधानसभा में तकरीबन 20 सीटें अहीरवाल से आती हैं. इसलिए विधानसभा चुनावों में अहीरवाल की अपनी खास भूमिका है.

अहीरवाल इलाका राजस्थान के सबसे करीब है. मध्य हरियाणा के लोग इस इलाके को रेत की टिब्बों से जानते हैं. नहरों में पानी ना आने की वजह से यहां का मुख्य मुद्दा पानी रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से नौकरियों के सवाल से इतर सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग भी उठ रही है. यहां के लोग फौज में जाते हैं या किसानी करते हैं. इसलिए ज्यादातर मुद्दे इन्हीं दो व्यवसायों के इर्द-गिर्द रहते हैं. यहां पर कई गांव ऐसे हैं जहां घर की औरतें पानी सिर पर ढोकर लाती हैं. इस वजह से बहुत सारे लोग नारनौल इत्यादि इलाकों में अपनी बेटियों को ब्याहने से कतराते हैं.

क्या है अहीरवाल क्षेत्र की पॉलिटिक्स

इस इलाके को 1857 की क्रांति के महानायक कहे जाने वाले राव गोपाल देव, राव किशन देव, राव तुलाराम के नाम का आज  प्रभाव है.

राव तुलाराम के वंशज ‘रामपुरा हाऊस’ राव राजा इंद्रजीत का गढ़ माना जाता है. राव तुलाराम का जन्म 1825 में रेवाड़ी जिले के रामपुरा गांव में हुआ. हरियाणा 1857 की क्रांति में उनके बलिदान को 23 सितबंर के दिन वीर शहीद दिवस के रूप में मनाकर याद करता है. गौरतलब है कि 23 सितंबर 1863 को ही राव तुला राम की मृत्यु हुई थी. 2001 में भारत सरकार ने राव तुलाराम के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था. 1857 की क्रांति में जो स्थान रानी लक्ष्मीबाई का रहा है, अहीर समुदाय वही स्थान राव तुलाराम का मानता है. यही वजह है कि उनके पोतों और पड़पोतों के लिए ये क्षेत्र कृतज्ञ महसूस करता है. कुछ अहीर नेता इस बात को अनेक बारूद करते हैं की राव राजा वीरेंद्र सिंह ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके केवल राव तुलाराम के नाम को ऊपर उठाया. लोग यह भी कहते हैं कि इसका रामपुरा हाउस को राजनीति में भरपूर भावनात्मक फायदा मिला.

आरोप है कि षड्यंत्र के तहत जाट नेताओं ने 2008 के परिसीमन के बाद अहीरवाल क्षेत्र का बंटाधार कर दिया. पहले ये महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट थी. जिसमें गुड़गांव, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल हलके शामिल थे. 2008 के बाद गुरुग्राम को अलग लोकसभा सीट बना दिया गया. इसमें रेवाड़ी और नूंह शामिल हैं. महेंद्रगढ़ और भिवानी को मिलाकर महेंद्रगढ़-भिवानी सीट बना दी गई. जिसमें 9 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें से पांच जाट बहुल मतदाता वाले क्षेत्र आते हैं और 4 यादव बहुल मतदाता वाले. इससे पहले जाट बहुल भिवानी क्षेत्र हिसार लोकसभा सीट में शामिल था.

क्षेत्र की राजनीति रामपुरा हाउस और उनके विरोधियों के बीच में रही है. महेंद्रगढ़ के लोग कहते हैं कि ‘ये परिसीमन एक राजनीतिक साजिश थी. रामपुरा हाउस की राजनीतिक ताकत तोड़ने के लिए इस तरह के समीकरण बनाए गए. इस क्षेत्र के लोग अपने ‘राव राजा’ इंद्रजीत सिंह को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते थे ताकि यहां का विकास भी उसी तरह हो जैसा सिरसा, हिसार, भिवानी व रोहतक का हुआ. मुख्यमंत्रियों ने दूसरों की उपेक्षा कर सिर्फ अपने ही क्षेत्र चमकाए. ’

इस इलाके के पिछड़ेपन का एक और कारण अहीर नेताओं की आपसी प्रतिस्पर्धा को बताते हैं. ‘महेंद्रगढ़ के राव दान सिंह और रेवाड़ी के कैप्टन अजय यादव, दोनों ही राव इंद्रजीत के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. राव राजा इंद्रजीत सिंह के साथ कांग्रेस में भी और भाजपा में भी अन्य अहीर नेता उनका विरोध करते रहे. भूपेंदर सिंह हुड्डा और राव इंद्रजीत का छत्तीस का आंकडा रहा है. राव इंद्रजीत का इस क्षेत्र से प्रभाव कम करने के लिए हुड्डा ने राव दान सिंह और कैप्टन अजय यादव को चढ़ाया.’ लेकिन हाल-फिलहाल में कैप्टन अजय यादव भी अपनी पार्टी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर हैं. नाराज होकर एक बार उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी थी. कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव से लालू प्रसाद यादव की बेटी की शादी हुई है. कैप्टन के पिताजी भी अपने वक्त की विधानसभा के सदस्य थे. कमोबेश यही स्थिति उनकी स्थिति मनोहर लाल खट्टर ने भी बनाए रखी. भाजपा नेतृत्व तूने उनके धुर विरोधी डॉ अभय सिंह यादव, बहन संतोष यादव, राव नरवीर सिंह जगदीश यादव, रणधीर सिंह कापड़ीवास को शह दी.

राव बिरेंदर, आर्मी अफसर जो हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री बने

राव तुलाराम की तीसरी पीढ़ी में 1921 में जन्मे राव बिरेंदर ने सेंट स्टिफेंस (1942) से पढ़ाई की. बाद में आर्मी में ऑफिसर (1942-1947) बन गए. 1949-50 के बैच में आईपीएस में भी सलेक्शन हुआ. 1952 में फिर कमीशन्ड अधिकारी बने. बाद में सक्रिय राजनीति में आ गए और अपनी एक क्षेत्रीय पार्टी बना ली. 1954 में विधान परिषद पहुंचे. इसी दौरान वो कांग्रेस में शामिल हो गए.

1956 में प्रताप सिंह कैरों की सरकार में उप मंत्री बन गए. कुछ महीनों बाद विधान सभा में कैबिनेट के मंत्री भी बनाए गए. 1961 में प्रताप सिंह कैरों के साथ हुए राजनीतिक मतभेदों के चलते राव बिरेंदर को हटा दिया गया लेकिन 1962 चीन युद्ध के दौरान उन्हें पंजाब सरकार का डिफेंस सलाहकार बनाया गया. राव बिरेंदर ने फौजियों की पेंशन दिलाने और सैनिक स्कूल खोलने में अहम भूमिका निभाई.

1966 में पंजाब दो भागों में बंट गया. 1967 में हरियाणा विधान सभा के चुनाव हुए. राव बिरेंदर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा के साथ मतभेद होने पर कांग्रेस छोड़ दी. उसके बाद हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर संयुक्त विधायक दल बना ली. मार्च 1967 में पहले वक्ता बने और फिर मार्च से लेकर नंवबर 1967 में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. संयुक्त विधायक दल के विघटन के बाद ‘विशाल हरियाणा पार्टी’ बना ली.

हरियाणा की राजनीति के दो स्तम्भ

किताब ‘पावर पॉलिटिक्स ऑफ हरियाणा’ में लेखक लिखते हैं कि 1916 में चौधरी छोटूराम ने ‘जाट गजट’ की शुरुआत की. इसके जवाब में 1923 में पंडित श्रीराम शर्मा ने हरियाणा तिलक लॉन्च कर दिया. हरियाणा की राजनीति इन्हीं दो ध्रुवों के इर्द-गिर्द घुमती रही. पंडित शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए और चौधरी छोटूराम यूनियनिस्ट पार्टी बना ली. किसान समुदाय चौधरी छोटूराम की तरफ चले गए और बाकी वर्ग श्रीराम शर्मा की तरफ.

लेखक राव बिरेंदर के मुख्यमंत्री बनने का जिक्र करते हुए लिखते हैं, ‘पंडित भगवत दयाल शर्मा की सरकार गिराने में जाट नेताओं का अहम रोल था. जाट किसी दूसरे समुदाय की लीडरशिप स्वीकार ना करने के लिए जाने जाते हैं. पंडित भगवत दयाल का विरोध करने वालों में से जाट विधायक संख्या में ज्यादा थे. लेकिन वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए एकमत नहीं सके. हर कोई दूसरे से खुद को बेहतर समझ रहा था. ऐसे में सबसे धनी और प्रभावशाली नेता इस पद का दावा कर सकता था. राव तुलाराम के वंशज होने और बाकी विधायकों से ज्यादा पैठ होने की वजह से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी राव बिरेंदर सिंह के पाले में चली गई.’ और राव बिरेंदर कुछ महीनों तक ही सही, हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री बने.

रावी-ब्यास नहर लिंक समझौता करवाने निभाई अहम भूमिका

1970 में राव बिरेंदर केंद्र की राजनीति में चले गए. 1978 में विशाल हरियाणा पार्टी को कांग्रेस में मिला लिया. 1980 और 1984 में लोकसभा के चुनाव जीते. थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन दो बार केंद्र में कैबिनेट मंत्री मंडल में शामिल हुए. संघ में सिंचाई मंत्री रहते हुए 1981 में रावी-ब्यास नहर लिंक समझौता करवाया.

उसके बाद राजीव गांधी से मतभेदों के चलते वो जनता दल में चले गए. 1989 में हुए लोकसभा चुनाव जीतकर मंत्री बने. 2009 में 80 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.

राव राजा बिरेंदर के ज्येष्ठ बेटे राव इंद्रजीत 1998 और 2004 में कांग्रेस की टिकट पर अहीरवाल क्षेत्र से जीत चुके हैं. 2008 के बाद जब महेंद्रगढ़ और भिवानी मिलाकर अलग लोकसभा सीट बना दी गई, तब से यहां 2009 में श्रुति चौधरी और 2014 में धर्मबीर सांसद हैं. राव इंद्रजीत सिंह ने अपने छोटे भाई राघवेंद्र सिंह को विधायक बनाया. पर राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पाले में चले गए. राव राजा वीरेंद्र सिंह को इस बात का हमेशा मलाल रहा कि अहीरवाल ने उनके ‘मंझले बेटे’ राव अजीत सिंह को स्वीकार नहीं किया.

वहीं, गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 2009 से राव इंद्रजीत सांसद रहे हैं. राव इंद्रजीत शूटिंग में अवॉर्ड जीत चुके हैं. उनकी बेटी आरती राव भी शूटर हैं और अब तुलाराम की विरासत से निकलने वाली भावी नेता भी. कयास लगाए जा रहे हैं कि राव इंद्रजीत अपनी बेटी के लिए टिकट की बातचीत करने में लगे हैं. कहा जा रहा है कि बेटी की टिकट की वजह से ही भाजपा अब राव इंद्रजीत को काबू में करने में लगी है.

लोगों का आरोप- ‘जाट लीडरशिप ने जानबूझकर रखा पिछड़ा’

अहीरवाल क्षेत्र के लोगों से बात करने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सुनने को मिलती है. कुछ लोगोंं ने राव इंद्रजीत की राजनीति पर सवाल उठाए तो कुछ उनके पक्ष में खड़े मिले. राव बिरेंदर से लेकर राव इंद्रजीत की अहीरवाल राजनीति पर बात करते हुए प्रौढ़ कहते है, ‘इस क्षेत्र में एक कहावत है कि भाजपा तो बामण-बानियों की पार्टी सै. लेकिन ये क्षेत्र कांग्रेस वफादार रहा है क्योंकि कांग्रेस की छवि ओबीसी के हकों के लिए आवाज उठाने की रही है. मगर राज्य की बागडोर ज्यादातर ‘जाट लीडर्स’ के हाथों रही. इस लीडरशिप ने इस इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कुछ खास नहीं किया. सत्ता का केंद्रीकरण हिसार, रोहतक या भिवानी तक ही सीमित होकर रह गया. महेंद्रगढ़-नारनौल में पानी की समस्या के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया. राव बिरेंदर और अब राव इंद्रजीत को अनदेखा किया जाता रहा है.’

भाजपा का दावा, नांगल चौधरी के आखिरी गांव तक पानी पहुंचाया

वहीं, नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव जी ने विकास पुरुष की संज्ञा दी जा रही है, कहते हैं कि ‘भाजपा से पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र को अछूतों की तरह देखा है. जो सत्ता मे थे वो इस क्षेत्र को पिछड़ा ही देखना चाहते थे.’ उनका कहना है कि भाजपा सरकार नारनौल के गांवों को सिरसा हिसार भिवानी के गांवों की तरह बना देगी. जो पहले की सरकारों ने नहीं किया. उन्होंने पहले की सरकारों पर जातिगत होने के आरोप भी लगाए.

गौरतलब है कि इस इलाके में भूमिगत पानी की किल्लत रही है. यहां खेती बारिश पर आश्रित है. महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही बुजुर्ग बताते हैं, ‘बंसीलाल ने काम तो अच्छा किया लेकिन नहरों का जाल भिवानी तक आते-आते ही रह गया. यहां भी कुछ हद तक नहरें बनीं लेकिन पानी नहीं पंहुच पाया.’

भाजपा के लोग इस बात का दावा करते हैं कि भाजपा के नेतृत्व में यहां ना सिर्फ कुछ नहरें बनीं, बल्कि पुरानी नहरों की मरम्मत भी करवाई गई, उनकी ताली को पक्का किया गया. लिफ्ट सिस्टम से नहरों का पानी खेतों के अन्तिम छोर तक पंहुचाया गया. पीने के पानी की समस्या का भी समाधान किया गया. 

नहरों की तली को पक्का करने के सरकार के फैसले को समाजसेवी राधेश्याम गोमला गलत ठहराते हैं. उनका कहना है की नेहरों की कच्ची तली के चलते जो पानी रिचार्ज होता था वह अब बंद हो गया. नहरों के पानी रिसाव बंद होने से अब जलस्तर ऊपर आने की संभावना ही क्षीण हो गई.

इस बात की तस्दीक नारनौल के आस-पास के कुछ गांवों ने की. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में कुछ हद तक काम हुआ है लेकिन पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं, इस क्षेत्र में लोग पूर्व हुड्डा सरकार से नाराज दिखे.

पिछले कुछ सालों से बदले हैं हालात

सैनिक स्कूल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा खुलने के बाद से महेंद्रगढ़ जिले का नाम शहरी क्षेत्रों में आया. अब मनेठी गांव में एम्स के शिलान्यास से भी इलाके को लोग अच्छे भविष्य की ओर देख रहे हैं. वहीं, रेवाड़ी तक मेट्रो आने की बात पर बयानबाजी चलती रहती है. शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से प्रगति हुई है. अब यहां के बच्चों को पढ़ाई की तरफ उन्मुख देखा जा सकता है. यूपीएससी और एसएससी में इस क्षेत्र से बहुत चयन हुए हैं. नारनौल से लगातार सिविल सर्विस में चयन हो रहा है. लेकिन इस क्षेत्र की स्थिति में बदलाव नहीं आ रहा है. मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस क्षेत्र के कुछ नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल जरूर किया है. जनता में इस बात की खुशी है कि इस सरकार ने पहली बार नौकरियों में पारदर्शिता की है और इस वजह से नौकरियों में जाति-आधारित भेदभाव रुक गया है.

भाजपा ने भी अहीरों को निराश ही किया है. भाजपा द्वारा जिस तरह से हरियाणा में ओबीसी का कार्ड खेला गया उसमें अहीरों को नेतृत्व देने की बजाय अन्य जाति पर विश्वास किया गया उसको लेकर अहीर ना खुश है. भाजपा का यह प्रयोग दक्षिणी हरियाणा में उसको फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.

error: Content is protected !!