नार्थकैप यूनिवर्सिटी के छात्रवृत्ति वितरण समारोह में भी करेंगे शिरकत

गुरूग्राम, 4 मार्च। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पांच मार्च को गुरूग्राम विश्वविद्यालय तथा नॉर्थकैप विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पांच मार्च मंगलवार को सुबह 11 बजे गुरूग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह मेें बतौर मुख्य अतिथि पासआऊट हुए छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार डिग्री प्रदान करेंगे। इसके बाद राज्यपाल दोपहर दो बजे नॉर्थकैप विश्वविद्यालय में 13 वें छात्रवृत्ति वितरण समारोह में शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों को स्कोलरशिप वितरित करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के साथ दोनों विश्वविद्यालय प्रशासन, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!
Share via
Copy link