यूथ क्लब के रक्तदान शिविर में एकत्रित हुए 244 यूनिट

गुरुग्राम, 4 मार्च। यूथ सोशल एंड कल्चरल एसोसियशन ( रजि०) गुरुग्राम (यूथ क्लब) व अर्बन इस्टेट रेडिडेंट्स वेलफेयर एसोसियशन (रजि०) सेक्टर 4 व 7 (उर्वा) के तत्वावधान में अपने वार्षिक कार्यक्रम रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर प्रातः 9:30 बजे* से कम्यूनिटी सेंटर, सेक्टर -4, गुरुग्राम में आयोजित किया गया। यह आयोजन लायंस क्लब गुरुग्राम सिटी तथा नारायणा मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 244 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा लगभग 200 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच शहर के जाने माने चिकित्सकों से करवाई।

इस अवसर पर श्री मुकेश शर्मा, सह-संयोजक खेल प्रकोष्ठ भा ज पा, हरियाणा तथा अध्यक्ष श्री श्याम परिवार महासंघ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा स्वयं रक्त दान करके सभी को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्म सागर, अध्यक्ष ऊर्वा के द्वारा की गई। इस अवसर वरिष्ठ भा ज पा सदस्य श्री हरविंद कोहली बतौर विशिष्ट अतिथि, भा ज पा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अनीश बजाज, लायंस क्लब के सदस्यों के साथ शहर भर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्री मुकेश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को निरंतर रक्त दान करना चाहिए इससे रक्त देने वाले का स्वास्थ्य और बेहतर होता हऔर वह जाने अनजाने में वह किसी के जीवन का दानवदेता है। श्री धर्म सागर ने कहा कि यूथ क्लब समाज की सही मायनों में सेवा करके अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है। उर्वा का अध्यक्ष होने के नाते हमेशा उनका हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

लायंस क्लब गुड़गाँव सिटी तथा यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि यूथ क्लब का यह लायंस क्लब की साझेदारी में 12 वाँ रक्त दान शिविर है। लायंस क्लब तथा यूथ क्लब दोनों संस्थाएँ अपने समर्पित व निष्काम सेवा भाव से सामाजिक दायित्व निभा रहे है। आज का रक्त दान शिविर तथा स्वास्थ्य जाँच शिविर इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओ व उपस्थित रक्त दाताओ का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी निरंतर इस प्रकार के भव्य आयोजन करने की बात कही।

कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से के के खोसला, डी वी तनेजा, संदीप कुमार, सतीश सिंगला, डॉ अजय अरोड़ा, प्रमोद सलूजा, सुधीर तनेजा, अनिल वाधवा, विजय बुधिराजा, ओम वाधवा, योगेश जोशी, नरेंद्र यादव, एन के शर्मा, श्रवण गुप्ता तथा उर्वा के रमेश सिंघल, आर ए मित्तल, एस के मल्होत्रा तथा आर के गोयल तथा जे एन यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजक यूथ क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष विजय मल्होत्रा, महासचिव अमिताभ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सेठी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, नितिन शांडिल्य, रमन अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, योगिंदर सिंगला, कल्प भारद्वाज, राजेश जैन, पूरन शर्मा तथा ऋषि नारायण शर्मा उपलब्ध रहे।

error: Content is protected !!