सरकार अंजू वर्मा को नजरबंद करने की कार्यवाही की कराए जांच, दोषियों के खिलाफ करे कार्यवाही : संतोष यादव

गुडग़ांव, 1 मार्च (अशोक): प्रदेश की आशा कार्यकर्ता यूनियन की राज्य सचिव संतोष यादव ने बताया कि जिला अंबाला की प्रधान अंजू वर्मा को पुलिस ने उनके घर में नाजायज हिरासत में लेकर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया है। उनका कहना है कि पुलिस की इस कार्यवाही का यूनियन जहां विरोध करती है, वहीं प्रदेश सरकार से भी मांग करती है कि मामले की पूरी जांच कराकर इस कार्य में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उनका कहना है कि अंजू वर्मा आशा कार्यकर्ता यूनियन से संबंधित है।

आशा कार्यकर्ता यूनियन की  मिशन डायरेक्टर व सरकार से वार्ता चल रही है। 2 दौर की वार्ता हो चुकी है। राज्य सचिव ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को भी पत्र लिखकर मांग की गई है कि इस मामले की उचित जांच की जाएं और जिन अधिकारियों ने प्रधान अंजू वर्मा को घर में गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उधर एआईयूटीयूसी के राज्य प्रधान कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट का कहना है कि वह भी इस कार्यवाही की भत्र्सना करते हैं। आशा वर्कर्स यूनियन की सरकार से शांतिपूर्वक वार्ता चल रही है। ऐसे में उन्हें नजरबंद करना गैर कानूनी है। राजेंद्र सिंह ने भी सरकार से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!