ट्रैफ़िक चालान भुगतना हुआ और भी आसान

-लोक अदालत से पूर्व ट्रैफ़िक चालान के भुगतान के लिए डीएलएसए के मध्यस्थता केंद्र में स्थापित की गई हेल्प डेस्क

गुरुग्राम, 23 फरवरी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती ललिता पटवर्धन ने बताया कि ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन श्री एस पी सिंह के दिशानिर्देश अनुसार ज़िला न्यायालय में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफ़िक चालान के भुगतान के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।

श्रीमती पटवर्धन ने बताया कि यह डेस्क गेट संख्या दो के पास मध्यस्थता केंद्र में लगाई गई है। आप अपने आईडी प्रूफ के साथ ड्राइविंग लाइसेंस व चालान की गई गाड़ी के दस्तावेज के साथ इस हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आपका केस किस कोर्ट में है इसकी जानकारी आपको हेल्प डेस्क के माध्यम से मिल जाएगी। अगर आपको अपने चालान के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो सिर्फ़ गाड़ी का नम्बर बताने पर भी आपको आपके चालान से सम्बंधित सारी जानकारी हेल्प डेस्क पर उपलब्ध सहायता कर्मी द्वारा दी जाएगी। आप echallan.parivahan.gov.in पर चालान की जानकारी डालकर उसका वर्तमान स्टेटस पता लगा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम में 0124-2221501 पर संपर्क कर सकते हैं।

Previous post

बजट 2024-25 : नए स्टार्ट-अप करदाताओं की सुविधा के लिए गुरुग्राम में एक स्टार्ट-अप सुविधा सैल की होगी शुरूआत

Next post

हरियाणा का जनहित बजट : इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा और कोई नया कर भी नहीं लगाया – गृह मंत्री अनिल विज

You May Have Missed

error: Content is protected !!