चुनावी बजट में भी जनता को नहीं दी कोई राहत। गुड़गांव में बस स्टैंड की जगह हेली पैड बनाना हास्यास्पद परिवार पहचान पत्र के नाम प्रति राशन कार्ड हर घर में कट गए इस् पर कोई करवायी नहीं – डॉ सारिका वर्मा गुरुग्राम 23 फ़रवरी – आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. सारिका वर्मा ने हरियाणा सरकार के अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए नाराजगी जताई है। जारी बयान में डॉ. सारिका ने कहा कि जैसी उम्मीद थी कि इस बार के चुनावी बजट में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार प्रदेश का भला नहीं करेगी, वैसा ही हुआ। बजट में घोषणाएं तो बड़ी—बड़ी की गई हैं, लेकिन इन पर प्रदेशवासियों को बिल्कुल भरोसा नहीं है। जब पिछले साढ़े नौ वर्षों में हरियाणा की जनता के हित में कोई काम नहीं हुए तो अब क्या उम्मीद की जाए। आप की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार से देश और हरियाणा की जनता को कोई उम्मीद नहीं है। झूठी घोषणाओं, झूठे वादों के दम पर भाजपा अब तक सत्ता में रह गई, लेकिन भाजपा के लिए आने वाली राह बेहद कठिन होने वाली है। हरियाणा की जनता को यह उम्मीद थी कि शायद इस साल लोकसभा चुनाव के साथ—साथ हरियाणा में विधानसभा होने की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के हित में कोई घोषणा इस बजट में की जाए, लेकिन भाजपा सरकार ने हरियाणावासियों के साथ एक बार फिर धोखा किया। देशभर के किसान सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोशित हैं। हरियाणा सरकार ने अपने कृषि बजट के साथ—साथ शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त बजट जारी करने के बजाय उसमें भी कटौती कर दी। इस तरह के गलत निर्णय भाजपा की स्वार्थ की राजनीति को साफ उजागर कर रहे हैं। जिस जनता ने भाजपा को सत्ता में बने रहने का मौका दिया, उसी के साथ वादाखिलाफी करने से सरकार गुरेज नहीं कर रही। डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी के बीच का अंतर जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। इसलिए अब इनकी किसी भी बात या घोषणाओं पर जनता को भरोसा नहीं है। भाजपा ने जिन हवा हवाई दावों के दम पर देश की सत्ता संभाली उनकी हकीकत आज जनता के सामने आ चुकी है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आम जनता की मेहनत की कमाई लूट कर मोदी सरकार अपने करीबियों की झोली भर रही है। केंद्र व हरियाणा सरकार की गलत नीतियों से देश की अर्थ्व्यवस्था दिन पर दिन गिरती जा रही है। भाजपा ने देश की जनता को अच्छे दिन के सपने दिखा कर छलने का काम किया है। आप की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए यह अंधकारमय बजट है। महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, खस्ताहाल विकास से जुड़ी व्यवस्थाओं का दंश झेल रहे परेशान लोग यह मांग कर रहे हैं कि अबकी बार बस कर सरकार। आने वाले दिनों में भाजपा को अपनी गलतियों का खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा। हरियाणा सहित पूरे देश की जनता के साथ की गई वादाखिलाफी का परिणाम भाजपा के सामने जल्द आएगा। Post navigation ट्रैफ़िक चालान भुगतना हुआ और भी आसान गुरूग्राम पर चढ़ा मैराथन का फीवर, मैराथन से पहले बिब वितरण एक्सपो में उमड़े रनर्स …..