गुरुग्राम। हिसार, सिरसा व रोहतक लोकसभा के कलस्टर प्रभारी तथा पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता राव नरबीर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए बजट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में विकसित भारत-विकसित हरियाणा की साफ झलक दिखाई दे रही है। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाकर जहां प्रदेशवासियों को राहत दी गई है, वहीं किसान, व्यापारी, कर्मचारी, गृहणी समेत सभी वर्ग को राहत देते हुए विकास का नया रोड़मैप भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की कार्यप्रणाली व पारदर्शिता के साथ सभी के विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई योजनाओं की जितनी सराहना की जाए कम है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हमेशा की तरह इस बार भी नायाब बजट प्रस्तुत कर प्रत्येक हरियाणावासियों के दिलों को जीतने का कार्य किया है। इस बजट में सभी वर्ग को राहत देने के साथ-साथ विकास व रोजगार के नए रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को एक हजार किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा तथा 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले गरीब परिवारों को 50 हजार रूपए की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा गरीब वर्ग के लिए स्वागत योग्य कदम हैं। प्रदेश मेें 400 नई खेल नर्सरी स्थापित करना, मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा येाजना सभी खंडों में लागू करना, सभी सरकारी आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ई-लाईब्रेरी स्थापित करना, महाविद्यालयों, बहुतकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों सहित सभी संस्थानों में सौर ऊर्जा आपूर्ति करने, 3 लाख से 6 लाख रूपए की वार्षिक आय वाले लोगों को 4 हजार रूपए के वार्षिक अंशदान पर आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का लाभ देने, 6 लाख से अधिक आय वालों को 5 हजार रूपए के वार्षिक अंशदान पर आयुष्मान-चिरायु योजना का लाभ देने, 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने, दो लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, राशन की दुकानों पर विधवाओं को प्राथमिकता देने, स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक भत्ता 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रूपए करने, शहीदों के परिजनों को 1 करोड़  रूपए की राशि देने सहित किसान, व्यापारी, कर्मचारी, युवा, महिला सहित हर वर्ग के लिए बजट में कुछ न कुछ प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के कर्जें को माफ करकर मुख्यमंत्री ने धरतीपुत्र को बड़ी राहत देने का कार्य किया है।

error: Content is protected !!