कौशल निगम व निजीकरण के जरिए नौकरियों में आरक्षण को खत्म कर रही सरकार- हुड्डा 

सरकारी स्कूलों और वजीफा योजना को बंद करके एससी-ओबीसी बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही सरकार- हुड्डा 

जगजाहिर हो चुके हैं बीजेपी-जेजेपी के एससी-ओबीसी विरोधी मंसूबे- उदयभान 

आरक्षण और संविधान है सरकार के निशाने पर, कांग्रेस लड़ेगी इसे बचाने की लड़ाई- उदयभान 

चंडीगढ़, 19 फरवरीः बीजेपी-जेजेपी ने सबसे ज्यादा नुकसान एससी, ओबीसी, गरीब और किसान वर्ग का किया है। कौशल निगम व निजीकरण के जरिए सरकार नौकरियों में आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सरकारी स्कूलों व बच्चों के वजीफा की योजना को बंद करके सरकार एससी-ओबीसी व गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा हरियाणा कांग्रेस एससी सेल के नए अध्यक्ष मनोज बागड़ी के पदग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

दोनों नेताओं ने मनोज बागड़ी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि बागड़ी एससी और पिछड़े समाज के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। मनोज बागड़ी ने नई जिम्मेदारी के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस और एससी-ओबीसी समाज एक दूसरे के पूरक हैं। जब भी ये समाज कांग्रेस से दूर हुआ है तो पार्टी को सत्ता से बाहर जाना पड़ा। और जब भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई, तभी एससी और ओबीसी समाज को अत्याचारों का सामना करना पड़ा। मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार के कार्यकाल में भी यही हो रहा है। दलितों के विरुद्ध अपराधों में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म किया जा रहा है व समाज को हाशिए पर धकेलने की कोशिश हो रही है।

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान एससी-ओबीसी और गरीब वर्ग को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट आवंटन, मुफ्त पानी कलेक्शन, मुफ्त टंकी, मुफ्त शिक्षा, राशन आवंटन (अनाज, दाल, तेल, चीनी, नमक) जैसी योजनाएं चलाईं गई। गरीब बच्चों को पहली क्लास से देश में सबसे ज्यादा वजीफा व एससी और ओबीसी कमिशन की कर्जमाफी जैसी ऐतिहासिक फैसले लिए गए। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया।

चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान एससी-ओबीसी की रिकॉर्ड भर्तियां हुईं और बैकलॉग को भरकर समाज के युवाओं को पक्की नौकरियां दी गईं। राजनीतिक भागीदारी व उच्च पदों पर नियुक्तियों में समाज का विशेष ध्यान रखा गया। कांग्रेस सरकार ने एक कलम से 11,000 ग्रामीण और 14000 शहरी सफाईकर्मी लगाए। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार ने आज तक उनको पक्का नहीं किया। 

सभी को याद है कि कांग्रेस सरकार के दौरान ही एससी कमिशन बनाया गया, जिसे बीजेपी सरकार ने भंग कर दिया था। हजारों सरकारी स्कूलों पर ताले लगाना, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एमबीबीएस समेत विभिन्न कोर्सिज की फीस में कई गुना बढ़ोतरी करके मौजूदा सरकार ने अपने मंसूबे जगजाहिर कर दिए हैं। सरकार हमारे समाज के बच्चों को स्कूली व उच्च शिक्षा से वंचित करना चाहती है। यह सरकार के निशाने पर हमारा आरक्षण ही नहीं बल्कि देश का संविधान भी है। इसे बचाने की लड़ाई कांग्रेस को लड़नी पड़ेगी।

इस मौके पर चौधरी उदयभान ने कहा कि 25 तारीख को कांग्रेस झज्जर में बड़े स्तर पर गुरु रविदास जी की जयंती मनाएगी। इसके लिए तमाम कांग्रेसजन तैयारी में जुट जाएं और घर-घर जाकर लोगों को इसका निमंत्रण दें।

error: Content is protected !!