सड़कों पर सीमेंटिड बैरिकेड,कीलें लगाना, कंक्रीट की दीवारें, कांटेदार तारों की बाड़ लगाना, इंटरनेट बंद करना,धारा 144 लगाना…
लोकतांत्रिक मूल्यों को कमज़ोर कर रही है भाजपा सरकार

गुरुग्राम, 13 फ़रवरी, 2024 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर है। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्वक संपन्न करने का आह्वान है और अभी तक भी वे शांतिपूर्वक विरोध कर रहे है। लेकिन सरकार द्वारा सड़कों पर सीमेंटिड बैरिकेड,कीलें लगाना, कंक्रीट की दीवारें, कांटेदार तारों की बाड़ लगाना, इंटरनेट बंद करना,धारा 144 लगाना राज्य के अधिकारियों द्वारा किसी के विरोध करने के अधिकार को दबाने का प्रयास को दर्शाता है। जो लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि यह कैसा लोकतंत्र है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बलों के अनुचित उपयोग और डराने-धमकाने की रणनीति के साथ कार्रवाई न केवल मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है, बल्कि लोकतंत्र और कानून के शासन के सिद्धांतों को भी कमजोर करती है।उन्होंने कहा कि सरकार सड़कों पर अवरोध खड़ा करके किसानों को डराने धमकाने का काम कर रही है। सरकार ने किसानों के विरोध करने के अधिकार को तानाशाही से दबाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि किसानों की माँगें जायज़ हैं।सरकार किसानों के ख़िलाफ़ दमनात्मक कार्रवाई छोड़ कर किसानों की माँगों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही छोड़ कर एमएसपी की गारंटी क़ानून बनाए।