गुडग़ांव,13 फरवरी (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, वहीं सीवरेज के खुले ढक्कन भी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी इन समस्याओं का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। सैक्टर 9 स्थित राजकीय महाविद्यालय भी इस समस्या से अछूता नहीं रहा है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं, लेकिन महाविद्यालय के बाहर मुख्य सडक़ पर कूड़ा करकट व गंदगी फैली रहती है। इसी गंदगी से निकलकर छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए महाविद्यालय जाना पड़ता है। नियमित रुप से इस क्षेत्र में सफाई नहीं होती। शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्र-छात्राओं श्वेता, निशिता, रश्मि, सलोनी, नेहा, आकांक्षा, योगिता, हिमांशी, हर्ष, सूरज, शिवम, विजय, मिथलेश, गोविंद आदि का कहना है कि महाविद्यालय के बाहर नियमित रुप से सफाई नहीं होती। कभी-कभी सफाईकर्मी सफाई करने के लिए आते हैं। सदैव कूड़ा-करकट व वृक्षों के पत्तों से फुटपाथ आदि भरी रहती है। गंदगी व्याप्त होने के कारण आवारा कुत्ते व पशु भी गंदगी में मुंह मारते दिखाई देते हैं। उनसे सदैव दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इसी प्रकार महाविद्यालय के रास्ते में मुख्य सडक़ पर सीवर के ढक्कन भी खुले पड़े हैं। ऐसा लगता है कि नगर निगम प्रशासन शायद किसी दुर्घटना के घटित होने की प्रतीक्षा कर रहा है। तभी तो खुले सीवरों पर ढक्कन नहीं लगाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बड़ी संख्या में छात्र पैदल ही महाविद्यालय शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। कभी भी कोई गहरे सीवरेज में गिरकर चोटिल हो सकता है। इसकी शिकायत महाविद्यालय प्रशासन से भी की गई है, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। छात्रों ने पुन: नगर निगम प्रशासन से गुहार लगाई है कि जनहित में उक्त समस्याओं का समाधान कराया जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके। Post navigation भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर…….. ये कैसा लोकतंत्र है ! चौधरी संतोख सिंह अन्नदाताओं के साथ नहीं चलेगी झूठ-फरेब की राजनीति : पंकज डावर