गुरूग्राम जिला में सभी चार विस क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या हुई 13 लाख 84 हजार 625 : जिला निर्वाचन अधिकारी

-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, 22 जनवरी 2024 को हुआ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

-जिला में महिला मतदाताओं की कुल संख्या छः लाख 55 हजार 457 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,29,168

-4,62,765 मतदाताओं के साथ बादशाहपुर सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 24637 मतदाता तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के भी 1204 मतदाता जिला की सूची में पंजीकृत

-मतदाता सूची के प्रकाशन व निर्वाचन संबधित गतिविधियों के सराहनीय कार्य के लिए गुरूग्राम जिला को मिल चुका प्रदेश में पहला स्थान

गुरूग्राम, 28 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिला के सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को कर दिया गया। जिला में इस समय कुल मतदाताओं की संख्या 13,84,625 हो चुकी है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की सख्या 7,29,168 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,55,457 है। जबकि 27 अक्टूबर, 2023 को हुए प्रारंभिक प्रकाशन के समय यह संख्या 13 लाख 42 हजार 369 थी जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सात लाख आठ हजार 578 तथा महिला मतदाताओं की संख्या छः लाख 13 हजार 527 थी।

उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची के प्रकाशन व निर्वाचन संबधित गतिविधियों के सराहनीय कार्य के लिए गुरूग्राम जिला को हाल ही में प्रदेश में पहला स्थान मिला था।

आयु वर्ग के अनुसार मतदाताओं की संख्या
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में 18 से 19 वर्ष आयु के 24,637, 20 से 29 वर्ष आयु के 2,44,832, 30 से 39 वर्ष आयु के 3,30,960 आदि के साथ-साथ 100 से 109 वर्ष तक आयु के 1134, 110 वर्ष से 119 तक के 57 तथा 120 वर्ष से अधिक आयु के 13 मतदाता सूची में पंजीकृत हैं।

पटौदी और बादशाहपुर विधानसभा में मतदाताओं का विवरण
श्री निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र (अ.जा.) के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत मतदाताओं की कुल संख्या 2,45,787 है जिनमें पुरुष मतदाता 1,28,390 तथा महिला मतदाता 1,17,397 हैं। इसी तरह 76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,62,765 है और इस विधानसभा क्षेत्र में 2,44,499 पुरुष तथा 2,18,266 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से बादशाहपुर जिला की सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है।

गुरूग्राम और सोहना विधानसभा क्षेत्र का विवरण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 77-गुरूग्राम विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 4,05,814 है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,12,363 तथा 1,93,451 महिला मतदाता पंजीकृत है। वहीं 78-सोहना विधानसभा क्षेत्र में 1,43,916 पुरुषों व 1,26,343 महिलाओं सहित कुल मतदाता 2,70,259 हैं।

अभी भी ठीक करवाई जा सकती मतदाता सूची में जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी पंजीकृत मतदाताओं से अपील की है कि 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अवलोकन करते हुए सूची मे दर्ज अपना नाम, फोटो व अन्य विवरण की जांच करा लें, यदि कोई गलती पाई जाती है या आपका नाम किसी कारण वश जुड़ नहीं पाया है या वह उस समय 18 वर्ष का नहीं हुआ था तो वह अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए निरंतर अद्यतन के दौरान अपना नाम फार्म नं 6 ऑनलाइन / ऑफ लाइन माध्यम से भरकर मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। ऑनलाइन के लिए वोटर पोर्टल एप/एन.वी.एस.पी./ वोटर हेल्पलाइन एप व ऑफ लाइन के लिए फार्म नं 6 अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ./ जिला निर्वाचन कार्यालय / निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!