– सोहना चौक निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग, कमला नेहरू पार्क स्वीमिंग पूल साईट, कमान सराय मल्टीलेवल पार्किंग साईट, व्यापार सदन में निर्माणाधीन निगम कार्यालय भवन, निर्माणाधीन शीतला माता मंदिर कॉम्पलैक्स, निर्माणाधीन शीतला माता मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा गांव बाबूपुर स्थित नगर निगम की खाली भूमि के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरूग्राम, 23 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने मंगलवार को गुरूग्राम के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम गुरूग्राम की निर्माणाधीन व प्रस्तावित परियोजनाओं का दौरा किया तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुबह 11 बजे निगमायुक्त सोहना चौक पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग पहुंचे। यहां पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसे मई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। लगभग 54 करोड़ रूपए की लागत से बन रही इस मल्टीलेवल पार्किंग में 3 बेसमेंट, ग्राऊंड तथा 5 मंजिल होंगी। पार्किंग में 53 दुकानें बनाई जा रही हैं तथा लगभग 230 कारों व 100 से अधिक दुपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी। इसमें 3 लिफ्ट तथा सैंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन की भी व्यवस्था रहेगी। बेसमेंट में स्टैग पार्किंग का भी प्रावधान किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक गाडिय़ों को पार्क करने की सुविधा रहे। इसके बाद निगमायुक्त कमला नेहरू पार्क स्थित स्वीमिंग पूल साईट पर पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने बताया कि यह पूल ऑल वैदर होगा, जिसके निर्माण पर 12 करोड़ रूपए खर्च होंगे। पूल निर्माण का वर्क अलॉट किया जा चुका है तथा अगले माह इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, कमान सराय स्थित मल्टीलेवल पार्किंग साईट के बारे में बताया गया कि इसका एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा महरोली रोड़ स्थित व्यापार सदन में कार्यालय भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। निगमायुक्त के यहां पहुंचने पर अधिकारियों व निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों ने बिल्डिंग के बारे में जानकारी दी। नगर निगम गुरूग्राम का यह अत्याधुनिक कार्यालय भवन 129 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें 3 बेसमेंट व 10 मंजिलें होंगी। इसके साथ ही इसमें एक बड़ा ऑडिटोरियम भी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि इसका निर्माण कार्य अगले 9 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निगमायुक्त ने सुप्रसिद्ध माता शीतला देवी मंदिर का भी दौरा किया। यहां पर निर्माणाधीन मंदिर कॉम्पलैक्स के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली तथा माता के दर्शन भी किए। निगमायुक्त ने गांव बाबूपुर तथा सेक्टर-102 में नगर निगम गुरूग्राम की खाली जमीनों को भी देखा तथा अधिकारियों को यहां पर बेहतर सुविधाओं की योजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि जमीनों का उपयोग बेहतर सुविधाएं विकसित करने के लिए किया जा सके।

निगमायुक्त सेक्टर-102 स्थित निर्माणाधीन शीतला माता मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल साईट पर भी पहुंचे। यहां पर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। मैडीकल कॉलेज तथा अस्पताल के निर्माण पर लगभग 542 करोड़ रूपए की लागत आएगी। यह अक्तुबर 2024 में बनकर तैयार होगा। इसमें 10 ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिनमें टीचिंग अस्पताल एवं ट्रॉमा सैंटर, ऑटोप्सी, अकेडमिक ब्लॉक, यूजी एंड इंर्टन ब्वाईज हॉस्टल, यूजी गल्र्स एंड इंर्टन गल्र्स हॉस्टल, रेजिडैंट हॉस्टल, नर्स हॉस्टल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, गैस मैनीफोल्ड एंड सर्विसिज तथा ईएसएस ब्लॉक शामिल हैं। इस साईट पर भविष्य में सुपरस्पेशिलिटी का भी प्रावधान रखा गया है। अस्पताल में कुल 883 बैड होंगे। इनमें 114 इमरजैंसी एवं ट्रॉमा बैड्स, 606 जनरल वार्ड बैड्स, 20 प्राईवेट वार्ड बैड्स, 52 एचडीयू एंड आईसीयू बैड्स, 68 फ्लोटिंग बैड्स तथा 23 निकु बैड्स शामिल हैं।

निगमायुक्त ने सभी साईट का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सोहना चौक पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण पूरा होने से आसपास के नागरिकों, विशेषकर सदर बाजार के व्यापारियों व यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

error: Content is protected !!