एडीसी की अध्यक्षता में चयन समिति ने देखी स्कूली बच्चों की तैयारी 24 जनवरी को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगी फुल ड्रेस रिहर्सल गुरूग्राम, 23 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुग्राम में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह में इस बार हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगी। यह भव्य समारोह स्थानीय सैक्टर-38 स्थित ताउ देवीलाल खेल परिसर के सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट पवेलियन में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिन्हें आज एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने देखा। कमेटी के अन्य सदस्यों में जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार शामिल थे। इस बार भी पहले की तरह समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। आजादी के अमृत काल में गणतंत्र दिवस को भव्य व गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए चयन समिति ने मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के लिए टीचर इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि वे बच्चों की तैयारी अच्छे से करवाएं और 24 जनवरी को होने वाली फुलड्रैस रिहर्सल में पूरी तैयारी के साथ आएं। आज स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों द्वारा 8 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और जिनमें से 6 का चयन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हो गया है। जिन कार्यक्रमों का आज चयन समिति द्वारा चयन किया गया, उनमें राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सैक्टर-43 का ‘या पगड़ी हरियाणा की’ पर हरियाणवी नृत्य, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सैक्टर-43 द्वारा संयुक्त रूप से संविधान पर आधारित व ‘जय हो’ सांग पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी क्रम में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं ‘इंडिया का संकल्प’ थीम पर कमल पब्लिक स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा पंजाबी भांगड़ा व गिद्दा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसी क्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर की छात्राओं द्वारा ‘शिव शक्ति’ थीम पर आधारित धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा पीटी, डंबल व लेजियम शो सहित योग के विभिन्न आसनों पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से एईओ जगदीश अहलावत, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा की संगीत प्राध्यापिका संगीता सहित आयोजन से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation गर्भपात करने वाला फर्जी सर्टिफिकेट धारक डॉक्टर गिरफ्तार निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने नगर निगम गुरूग्राम की निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया दौरा