गुरुग्राम : 18 जनवरी 2024 – आज दिनांक 18.01.2024 को श्री सिद्धान्त जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम के मार्ग दर्शन में थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की कम्युनिटी लायइसनिंग ग्रुप की उपस्थिति में की परिवारों के निपटारे के लिए एक मिटिंग पुलिस चौकी SPR, गुरुग्राम में आयोजित की गई। इस मिटिंग की अध्यक्षता निरीक्षक सतीश, प्रबंधक थाना बादशाहपुर,गुरुग्राम व पुलिस उपायुक्त दक्षिण,गुरुग्राम के हेड क्लर्क उप-निरीक्षक जितेंद्र ने की। इस मीटिंग के दौरान थाना बादशाहपुर में दर्ज परिवादियों की शिकायतों के निपटारे की लिए शिकायतों में पक्ष व विपक्ष को बुलाया गया। इस दौरान कम्युनिटी लायइसनिंग ग्रुप के सदस्यों के सामने शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनी तथा विपक्ष की दलील भी सुनी। इसी प्रकार की एक मीटिंग दिनांक 04.01.2024 को थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में आयोजित की गई थी। श्री सिद्धांत जैन पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में शिकायतों के शांतिपूर्वक समाधान के लिए कम्युनिटी लायइसनिंग ग्रुप की उपस्थिति में पुलिस जोन दक्षिण,गुरुग्राम में हर महीने 02 मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दक्षिण जोन के हर थाना में इस तरह की मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग के दौरान उप-निरीक्षक सुभाष, प्रभारी पुलिस चौकी एसपीआर, गुरुग्राम, कम्युनिटी रीजनिंग ग्रुप से रिटायर्ड इंस्पेक्टर इंद्र प्रकाश, रिटायर्ड उप-निरीक्षक घनश्याम, रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर रणबीर कादयान तथा एडवोकेट डॉ अरुण श्रीवास्तव मौजूद रहे। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 07 साईबर ठग …….. 1943 शिकायतों का किया खुलासा जहाँ सफ़ाई वहाँ समृद्धि – कमल यादव ज़िला अध्यक्ष