गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 07 साईबर ठग …….. 1943 शिकायतों का किया खुलासा

गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 07 साईबर ठगों द्वारा पूरे भारत में लगभग 06 करोड़ 69 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में की गई कुल 1943 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।

गुरुग्राम : 18 जनवरी 2024 – श्री सिद्धांत जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम व विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विभिन्न ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले कुल 07 आरोपियों को काबू किया था, जिनकी पहचान हेमंत कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, मोहम्मद अनीस, लोकेश कुमार, आकाश परमार, दीपक सिकरवार व ईरशाद के रूप में हुई थी।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) से डाटा अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों पर पूरे भारतवर्ष में लगभग 6 करोड 69 लाख रुपए की ठगी के संबंध में कुल 1943 शिकायतें दर्ज हैं। जिनके संबंध में 108 अभियोग पूरे भारत में अंकित हैं। जिनमें से 06 अभियोग हरियाणा में अंकित है। उपरोक्त काबू किए गए आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम के पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 06 अभियोग अंकित मिले। उपरोक्त आरोपियों द्वारा पूरे भारत में विभिन्न साईबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हुए लगभग 6 करोड 69 लाख रुपयों की ठगी की गई है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त काबू किए गए सभी आरोपियों पर इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने व बेचने के नाम पर फ्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाईक करने के नाम पर, टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर फ्रॉड व नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने सहित विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों की वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात मे प्रयोग किए गए 08 मोबाईल फोन्स व 08 सिम कार्ड्स बरामद किए गए थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!