अपनी मांगों को लेकर लाइसेंस होल्डर 18 से करेंगे हड़ताल 

लाइसेंस होल्डर की मांग बिना बोली के जाटोली सब्जी मंडी में दी जाए दुकान

लाइसेंस होल्डर के अनुपात में जाटोली सब्जी मंडी में दुकान कम

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 15 जनवरी । पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का बिगुल फूंक दिया है आगामी 18 जनवरी से पटौदी सब्जी मंडी के पक्के आढती अथवा लाइसेंस होल्डर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे यदि सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों और सब्जी एवं फल फ्रूट के आदित्य अथवा लाइसेंस होल्डर सहित सभी रेहडी वाले हड़ताल पर चले जाते हैं तो निश्चित रूप से आम आदमियों के सामने दैनिक भोजन में मनपसंद की सब्जियां और फल इत्यादि का संकट बनना निश्चित है

इस विषय में पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान देशराज, उप प्रधान पवन कुमार, राजेंद्र सैनी सहित अन्य आढतियों का कहना है कि पटौदी में सब्जी मंडी कई दशक पुरानी सब्जी मंडी है । सरकार ने अपनी योजना के मुताबिक नई अनाज और सब्जी मंडी जाटोली सब्जी मंडी – अनाज मंडी का निर्माण किया है । ग्रामीण अंचल की इस जाटोली सब्जी मंडी में सब्जी आढतियों के लिए जो प्लाट या फिर दुकान  उपलब्ध करवाई जा रही हैं, उनके रेट देहात के मुकाबले शहरी मार्केट के हिसाब से निर्धारित किए गए हैं ।

पटौदी सब्जी मंडी में 40 लाइसेंस होल्डर आढती अपना काम पिछले 40 – 45 वर्ष से करते आ रहे हैं। इसके अलावा और भी दुकानदार यहां पर अपना अपना काम कर रहे हैं । लेकिन दूसरी तरफ जाटोली सब्जी मंडी में केवल और केवल सब्जी मार्केट के नाम पर छोटी और बड़ी कल 34 दुकान या फिर प्लाट ही उपलब्ध हैं । ऐसे में पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन की पहली मांग यही है कि सब्जी मंडी में जितने भी लाइसेंस होल्डर हैं, उतनी ही जाटोली सब्जी मंडी में दुकान या फिर प्लांट सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाए । इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण मांग यह है की जो पुराने लाइसेंस होल्डर आढती हैं और पिछले 40 45 वर्ष से सरकार को मार्केट फीस सहित अन्य टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। उन्हें सरकारी रेट पर प्राथमिकता के आधार से जाटोली सब्जी मंडी में प्लांट या फिर दुकान अलाट  की जानी चाहिए ।

पटौदी सब्जी मंडी में सब्जी और फल इत्यादि के कारोबार से जुड़े सैकड़ो परिवारों का भरण पोषण हो रहा है । इसके अंदर बड़े दुकानदार से लेकर छोटे फुटकर विक्रेता तक शामिल है । पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो का कहना है कि सरकार जाटोली सब्जी मंडी में तय किए गए रेट पर पुनर्विचार करें। जिससे कि लोगों का रोजगार पहले की तरह से चलता रहे । यदि पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो पटौदी सब्जी मंडी के छोटे बड़े सभी दुकानदार 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे।

error: Content is protected !!