ग्रामीणों ने बीडीपीओ कनीना पर हठधर्मिता करने का लगाया आरोप गांव गुढ़ा के ग्रामीणों ने बीडीपीओ कनीना के खिलाफ की नारेबाजी ग्रामीणों ने कहा रास्ते के निर्माण को लेकर जल्द बीडीपीओ कनीना के खिलाफ देंगे डीसी और सीएम को शिकायत भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। कनीना खंड के गांव गुढ़ा में एससी बस्ती से होकर गुजरने वाले कच्चे रास्ते को पक्का बनाने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण धरने पर बैठ गए है। ग्रामीण शेर सिंह, हरफूल सिंह, अमर सिंह, हंसराज, प्यारेलाल पंच, मुकेश कुमार पंच ने बताया कि गांव गुढ़ा में मीठे पानी की टंकी से होकर कच्चा रास्ता दुलोठिया की ढाणी होते हुए राजेंद्र के कुए तक जाता है। इस रास्ते पर एससी बस्ती के सैंकडों घर पड़ते है वहीं रास्ता कच्चा होने के चलते तथा पानी की निकासी नही होने के कारण बीच रास्ते में कीचड़ भरा रहता है जिसमें होकर के ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। रास्ता कच्चा होने तथा इसमें बीच कीचड़ भरा रहने के कारण इसमें मक्खी मच्छर पनपते वहीं बदबू मारती रहती जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा है। ग्रामीण अमर सिंह, दलीप सिंह, राजकुमार, मानकोर, रामकुमार, यश, करण सिंह, नरेश, सज्जन यादव ने बताया कि इस रास्ते के लिए पंचायत के प्रस्ताव पर बीडीपीओ कनीना ने निर्माण के लिए निर्माण का बजट भी पास कर दिया है लेकिन रास्ते के निर्माण का कार्य गांव से शुरू ना करके खेत में बने कुओं से किया जा रहा है जबकि गांव के इस रास्ते के नजदीक लगने वाली एससी बस्ती के साथ साथ रहने वाली आबादी का इस कच्चे रास्ते में भरे कीचड़ से निकलना दुर्भर हो रहा है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने रास्ते का निर्माण गांव की आबादी से मीठे पानी की टंकी से शुरू करने की मांग की उन्होंने कहा की जल्द ही ग्रामीण बीडीपीओ कनीना के खिलाफ डीसी से नारनौल में इस मामले को लेकर मिलेंगे और सीएम तक इसकी शिकायत करेंगे। उपस्थित ग्रामीणों ने बीडीपीओ कनीना के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस मौके पर रिशाल सिंह, हंसराज, शेर सिंह आदि लोग उपस्थित थे। Post navigation प्रदेश कांग्रेस संघटनात्मक ढांचे का जल्द ऐलान होगा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की आलोचना कर रहे शंकराचार्य ने अब बांधा पीएम मोदी की तारीफों का पुल