केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों से केंद्रीय कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लिनिक के निर्माण की दी मंजूरी

रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों के बाद रेवाड़ी में केंद्रीय कर्मचारियों को मकर संक्रांति पर एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पत्र जारी कर रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लिनिक के निर्माण की मंजूरी दी है। राव केंद्रीय कर्मचारियों की समस्या को लेकर पिछले वर्षों से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के लगातार संपर्क में थे करीब 6 माह पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने राव को पत्र लिखकर कर्मचारियों की कमी विभाग में दर्शाते हुए सीजीएचएस क्लीनिक को भविष्य में मंजूरी देने की बात कही थी। एम्स के शिलान्यास की तैयारी के बीच रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लीनिक की मंजूरी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। रेवाड़ी जिले व आसपास के जिलों के कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों व रिटायर्ड केंदीय कर्मचारियों ने सांसद इंद्रजीत सिंह से मिलकर रेवाड़ी में सीजीएचएस क्लिनिक खुलवाने की मांग की थी। इसके बाद से ही राव पत्र के माध्यम से व संसद सत्र के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर रेवाड़ी में आसपास के जिलों के रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याओं को उनके सामने रखते थे। राव का दबाव कम आया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के केंद्रीय कर्मचारियों को मकर संक्रांति पर बड़ी सौगात दी है।

गौरतलब है कि रेवाड़ी जिले सहित आसपास के जिलों में गरीब 60 हजार केंद्रीय कर्मचारी रिटायर्ड व वर्तमान में कार्यरत शामिल है। इन कर्मचारियों को इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर सीजीएचएस क्लिनिक की सुविधा दी जाती है, लेकिन रेवाड़ी जिले में पिछले वर्षों से केंद्रीय कर्मचारियों को सुविधा का अभाव था। इतना ही नहीं प्रसिद्ध प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज के लिए रेफर संबंधी प्रक्रिया भी कर्मचारियों को गुरुग्राम या दिल्ली स्थित क्लीनिक से करवानी पड़ती थी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!