गुरुग्राम: 13 जनवरी 2024 – गणतंत्र दिवस के आगमन को मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम में धारा 144 Cr.PC लागू की गई है। इसलिए गुरुग्राम पुलिस के सभी थाना प्रबंधकों को उनके क्षेत्र में स्थित पीजी मालिकों, साईबर कैफे मालिकों, ढाबा मालिकों, गेस्ट हाउस मालिकों तथा मकान मालिकों की मीटिंग लेकर उनको उनके यहां आने वाले आंगतुकों का रिकॉर्ड रखने, पहचान पत्र/आधार कार्ड की प्रतिलिपि रखने तथा आधार कार्ड/पहचान पत्र की वैधता जांचने के संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों द्वारा पीजी मालिकों, साईबर कैफे मालिकों, ढाबा मालिकों, गेस्ट हाउस मालिकों तथा मकान मालिकों की मीटिंग ली जा रही है। पुलिस द्वारा इन मीटिंग्स के माध्यम से बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस के आगमन को मध्यनजर रखते हुए धारा 144 Cr. PC लागू की गई है, जिसके तहत गुरुग्राम में दिनांक 08.01.2024 से दिनांक 26.01.2024 तक ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स/पॉवर ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स इत्यादि उपकरणों के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है साथ ही साईबर कैफे, पी.जी., होटल, ऑफिस, गेस्ट हाऊस, रेस्टोरेंट्स में आने-जाने वाले लोगों की सभी पुख्ता जानकारी रखने उसकी पहचान-पत्र (ID) की प्रतिलिपि रखने इत्यादि के आदेश दिए गए है। इसके अतिरिक्त नौकरों, किराएदारों, विजिटर्स इत्यादि की वेरिफिकेशन कराने तथा उनका रिकॉर्ड सुनिश्चित रखने के भी आदेश दिए है। तथा इस दौरान वेरीफिकेशन फॉर्म भी मौजूद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीजी गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, होटल मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई विदेशी नागरिक उनके यहां पर ठहरता है तो सी-फॉर्म के जरिए पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी जाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रूप से धारा 144 CrPC के सभी निर्देशों की पालना के लिए पुलिस की विशेष टीमों सहित समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है व सभी सुरक्षा पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए नियमित रूप से होटल/गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर संदिग्धों की चेंकिंग की जा रही है। इस अवधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स इत्यादि उपकरणों की पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों/निर्देशों की उलंघना करता हुआ मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने किराएदार, नौकर/केयरटेकर, कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराए तथा आपके आसपास कोई लावारिस/संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुंरत उसकी सूचना 112, पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस थाने या चौकी को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। भारतवर्ष के इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें। Post navigation गुड़गांव गांव में महर्षि वाल्मीकि स्मरण समारोह आज, तैयारियां पूरी महर्षि वाल्मीकि जी का कृतज्ञ रहेगा सनातन : जीएल शर्मा