जयहिन्द की सरकार से अपील गाड्डे लोहारो की रहने की जगह सुनिश्चित की जाए

गाड्डे लोहारो के 2 साल के बच्चे की ठंड के कारण मौत, जयहिन्द पहुंचे सांत्वना देने

रौनक शर्मा

रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद गत शुक्रवार को रोहतक नए बस स्टैंड के नजदीक रह रहे गाड्डे लोहार से मिलने पहुंचे ।

जयहिंद को जब सूचना मिली कि इनका 2 साल का बच्चा ठंड की वजह से मर गया । सूचना प्राप्त करते ही जयहिंद तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने इस मौके पर प्रशासन और सरकार से अपील की कि इस कड़कती ठंड में इन परिवारों को बसेरा दिया जाए । यह सिर्फ रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर फुटपाथ पर तरह रह रहे हैं। बारिश, गर्मी और सर्दी का प्रकोप पक्का घर न होने की वजह से इन के परिवारों को झेलना पड़ रहा है।

जयहिंद ने कहा कि जब इनके पूर्वज महाराणा प्रताप की सेना में थे तो उस दौरान उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक महाराणा प्रताप या उनके वंशजो का राज न आ जाए तब तक ऐसे ही बिना छत के अपना जीवन यापन करेंगे।

नवीन जयहिंद ने आगे कहा कि ऐसे में समाज और सरकार दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि इन परिवारों की मदद की जाए। हर बार इनके परिवार का कोई न कोई सदस्य बिगड़ते मौसम में घर न होने की वजह से मर जाता है।

जयहिंद ने सरकार से अपील की कि इनके रहने के लिए जगह सुनिश्चित के साथ साथ घर दिए जाए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।

error: Content is protected !!