घर-घर लहराएंगे पार्टी का झंडा, खुलेंगे विकास के दरवाजे : अजय चौटाला

-संगठन को मजबूत कर गांव-गांव जाकर कर रहे जनसंपर्क, भविष्य में पार्टी दिखाएगी दमदार दमखम

-पहले दिन पांच गांवों में की जनसभा, दूसरे दिन शुक्रवार को छह गांवों में होगी जनसभा

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत वीरवार को गांव बलाहा खुर्द से की। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा सीट पर दिग्विजय या खुद चुनाव लड़ूंगा । मेरे को लेकर कुछ कानूनी अर्चना है जो फरवरी महीने तक सुलझाने की संभावना है अगर यह समस्याएं नहीं सुलझी तो दिग्विजय को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। हम हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लोकसभा विधानसभा के चुनाव एक साथ भी चुनाव हो सकते हैं। हम एनडीए हिस्सा हैं, चुनाव के दौरान यह तय किया जाएगा कि चुनाव कैसे लड़ा जाए, अपने-अपने स्तर पर दोनों दल लगे हुए हैं। हम पूरे हरियाणा का दौरा कर रहे हैं, आज पांचवां दिन है। जेजेपी को लेकर पूरे हरियाणा में उत्साह है। हम जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वह हमें इस बार प्रबल बहुमत दे, क्योंकि गठबंधन में रहकर हम अपने वायदे पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाए।

इसके बाद गांव दौचाना, नौलायजा, बिहारीपुर, खातोली जाट व गांव नंगली में ग्रामीण जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने की।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वह आज आप लोगों से रूबरू होने आए हैं। स्थानीय यूनिट के वह आभारी हैं, जो यहां कार्यक्रम रखा। मिशन-2024 शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि साल 2024 में हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा दोनों चुनाव होने हैं। जिस तरह के हालात व परिस्थितियां है, उसके चलते ये भी हो सकता है दोनों चुनाव एकसाथ हो जाए। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियों शुरू कर दी है। हमने भी निर्णय लिया था कि हरियाणा प्रदेश के सभी 10 के 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां आयोजित करके और गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्या सुनेंगे व समझेंगे। फिर सरकार के स्तर पर जो समाधान हो सकता है, वह करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले जब जींद की पांडू पिंडारा की पावन धरा पर लाखों की तादाद में पहुंचकर आपने जननायक जनता पार्टी का गठन किया और एक होनहार युवा की पीठ पर हाथ रखकर उसकी हौंसला अफजाई की तो उसने ना केवल नौ महीने में पार्टी का नया राजनैतिक संगठन खड़ा किया बल्कि विपरित परिस्थितियों में आपके आशीर्वाद से तीन-तीन चुनाव भी झेले। आपके आशीर्वाद व पार्टी के सहयोग से 10 विधायक अपने साथ चुनकर प्रदेश की विधानसभा में लेकर जाने का काम किया। उन 10 विधायकों की बदौलत ही आपकी राज में हिस्सेदारी हुई। जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ और सरकार बदली कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी आ गई। कभी पहला फेस, कभी दूसरा कभी तीसरा। इस तरह लगातार दो साल यहीं चलता रहा। जब तक जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाएंगे नहीं, उनकी बातों को समझेंगे नहीं, जानेंगे नहीं तब तक उनका समाधान भी नहीं होता। जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिली आपके सामने किसान आंदोलन हो गया। ऐसे में इस कार्यकाल में कम ही समय मिल पाया। फिर भी जितना समय मिला, उसमें जितनी ताकत जनता ने दी, उसके हिसाब से बेहतर से बेहतर काम करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर पार्टी का झंडा घर-घर पर लहराएं, जिससे विकास के दरवाजे खुलेंगे। जो कसर पिछले समय में रही है, ना उसकी भरपाई है, बल्कि उसको भविष्य में सवा करने की कोशिश करेंगे। जो संगठन में कमी रही है, उसकी भी पूर्ति आपके सहयोग से पूरी करेंगे। इन जनसभाओं में जो जनहित से जुड़ी डिमांड ग्राम पंचायत या ग्रामीणों ने दी है, वह हरियाणा सरकार के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाया जाएगा।

इस मौके पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, अभिमन्यू राव, अमरसिंह ब्रह्मचारी, एडवोकेट तेजप्रकाश, सुलोचना ढिल्लो, सिकंदर गहली, संजीव तंवर, सुविधा शास्त्री, सावित्री गुर्जर, युद्धवीर पालड़ी, बिरेंद्र बनिहाड़ी, कुलदीप कलवाड़ी, रामकुमार मकसूसपुरिया, प्रमोद तांखर, महेंद्र खन्ना, जिला पार्षद सचिन, हरफूल मैनेजर, राजकुमार खातोद, अजय एडवोकेट, बेदू रातां, संदीप भांखर, सुरेंद्र ढिल्लो, धर्मवीर यादव, विजय छिलरो विरेंद्र घाटासेर, लक्की सरदार, रोहताश रावत, बहादुर नांगलिया, जिलेसिंह गुर्जर, लक्का गुर्जर, हजारीलाल लंबोरा, लीलाराम, चैनसुख तोताहेड़ी, राजकुमार जांगड़ा, धीरज शर्मा, सुषमा यादव, दीपक यादव, बजरंग गुर्जर, माडूराम, भीमसिंह सेहरावत, रवि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

12जनवरी को इन गांवों में होगी जनसभा

जिला प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजयसिंह चौटाला दूसरे दिन 12 जनवरी को गांव सुराना में सुबह 10 बजे ग्रामीण जनसभा करेंगे। इसके बाद 11 बजे जाट गुवाना, दोपहर 12 बजे महरमपुर, दो बजे बापड़ोली, तीन बजे निवाजनगर और शाम चार बजे गांव मांदी में ग्रामीण जनसभा करेंगे और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।

error: Content is protected !!