इस बार बहुत ही कम दिखाई दे रहे हैं गर्म कपड़े जरुरतमंदों को वितरित करने वाले गुडग़ांव, 10 जनवरी (अशोक): हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दिन में भी सूर्यदेवता के दर्शन नहीं हो पा रही है। बुधवार को दोपहर बाद थोड़ी धूप अवश्य निकली, लेकिन शीत लहर के चलते हल्की धूप भी शहरवासियों को राहत नहीं दे सकी। खुले आसमान के नीचे भी जरुरतमंद व गरीब वर्ग रात गुजारने पर मजबूर हैं। गर्म कपड़े वितरित करने वाली स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस बार बहुत ही कम दिखाई दे रही हैं। जैसे तैसे ये लोग सर्दी का सामना कर ही रहे हैं। अलाव तापकर भीषण सर्दी से बचाव का असफल प्रयास करते ये दिखाई दे रहे हैं। उधर आवासीय क्षेत्रों में भी सायं से ही लोग अलाव की व्यवस्था में जुट जाते हैं और वे देर रात्रि तक अलाव तापते देखे जा सकते हैं। हर कोई बारिश की प्रतीक्षा कर रहा है। सूखी ठंड पड़ रही है और बारिश न होने के कारण फसलों का भी नुकसान होना संभव होना माना जा रहा है। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान जहां 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। सायं के समय धुंध पडऩी शुरु हो जाती है जिसका असर दिन में भी रहता है। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। ठंड से अभी राहत मिलने वाली नहीं हैं। Post navigation हिंदू संगठनों ने कार सेवकों के परिवारों को घर पहुंचकर किया सम्मानित डूंडाहेड़ा स्थित छिप्पी कॉलोनी से अवैध झुग्गियों को हटाया गया