गांव की सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए मिली ट्रैक्टर ट्रॉली ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय से युवा पीढ़ी को पड़ेगी पठन- पाठन की आदत -धनखड़ झज्जर :- सोनू धनखड़ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ के पिताजी वैद्य मोहबत सिंह के 87वें जन्मदिन पर गांव ढ़ाकला में धूमधाम से मनाया गया। वैद्य मोहबत सिंह अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ अपने पैतृक गांव ढाकला पंहुचे । गांव पंहुचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपने सम्मानित बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया। अपने पिताजी के 87 वेंं जन्मदिन पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने ई-लाइब्रेरी व पुस्तकालय की सौगात दी। इस ई-लाइब्रेरी में 15 आधुनिक कम्प्यूटर और पुस्तकालय में हजारों की संख्या में ज्ञान वद्र्घक पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। आगे भी अच्छी अच्छी पुस्तकों की व्यवस्था की जाती रहेगी। औमप्रकाश धनखड़ ने ई-लाईब्रेरी और पुस्तकालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि आजकल तकनीक का युग तेजी से बदल रहा है। पहले हम पढ़ते थे कि शिक्षार्थ आइये और सेवार्थ जाइये । अब सेवार्थ को भी अपडेट रहने के लिए लगातार पढऩा पड़ता है। ग्रामीण परिवेश में शुरू की गई ई-लाइब्रेरी में युवाओं व छात्रों को दुनिया भर की किसी भी ऑनलाइन पुस्तक के पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध होगी। धनखड़ ने कहा कि छात्र जीवन में पठन पाठन की आदत जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है। युवा पढ़ लिखकर पीएम मोदी के सपने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे। गांव ढाकला को रिलायंस की ओर से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैक्टर -ट्राली ग्राम पंचायत को सौंपी गई। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी गई। बुजुर्ग महिलाओं को शॉल व पुरूषों को गर्म चदर भेंट कर सम्मानित किया गया। क्षेत्र की सरदारी और ग्रामीणों ने वैद्य मोहबत सिंह ने स्वस्थ और शतायु होने की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। Post navigation दिल्ली पुलिस ने एक घंटे की बहसबाजी के बाद सुप्रीमकोर्ट के लिए स्वीकार किया सोटा, मटका और देशी घी राष्ट्रीय सचिव बनने पर क्षेत्र की सरदारी ने किया औमप्रकाश धनखड़ का अभिनंदन