–ढ़ाकला गांव में पंहुचने पर ग्रामीण अपने लाडले को गाजे -बाजे के साथ समारोह स्थल तक लेकर गए

— अभिनंदन से गदगद औमप्रकाश धनखड़ ने ग्रामीणों से मिले प्यार और आशीर्वाद पर जताया आभार

झज्जर, 5 जनवरी। औमप्रकाश धनखड़ के राष्ट्रीय सचिव बनने उपरांत उनके पैतृक गांव ढ़ाकला पंहुचने पर क्षेत्र की सरदारी और आस पास के ग्रामीणों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। झज्जर-कोसली मार्ग से अपने लाडले बेटे धनखड़ को सजे धजे ट्रैक्टर मेंं पूरे मान सम्मान के साथ गांव ढ़ाकला के राजकीय स्कूल मेंं आयोजित अभिनंदन समारोह तक सैकड़ों मोटरसाईकिलों के काफिले और ढोल-बाजे के साथ लेकर गए । गांव पंहुचने सबसे पहले औमप्रकाश धनखड़ ने गांव में स्थित वीर शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। औमप्रकाश धनखड़ ने अभिनंदन से गदगद क्षेत्र की सरदारी और आस-पास के गांवों के हजारोंं की संख्या में लोगों का प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया। धनखड़ ने कहा कि आपके प्यार व आशीर्वाद से जीवन मेंं आगे बढऩे की उर्जा और प्रेरणा मिलती है। अपनी जन्मभूमि पर अपनोंं से मिला प्यार और आशीर्वाद अमूल्य होता है। एक अलग तरह के गर्व और गौरव की अनुभूति का अहसास करवाता है। गांव के बुर्जग व पुरूषों ने औमप्रकाश धनखड़ को जीवन मेंं आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन अरविंद यादव, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, रोहतक लोकसभा संयोजक आनंद सागर, बिजेन्दर काला मांडोठी, कर्नल रोमेल राजन, मंडल अध्यक्ष संदीप हसनपुर, दीपक कड़ोदा अमित डावला सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।