22 जनवरी को सभी दिवाली मनाएं: पवन जिंदल

अयोध्या से आए अक्षत बस्तियों में पहुंचाने के लिए शोभा यात्रा भी निकली

चंडीगढ़/  गुरुग्राम,   1 जनवरी। अयोध्या धाम से आए निमंत्रण रूपी पवित्र अक्षतों को पूरे हरियाणा में घर-घर तक पहुंचाने का अभियान सोमवार से शुरू हो गया। भगवान श्रीराम का चित्र, संपर्क पत्रों के साथ राम भक्तों ने गुरुग्राम में घर-घर जाकर राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण देकर अभियान का श्री गणेश किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल सदर बाजार स्थित वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे और सुशील सौदा के परिवार को निमंत्रण देकर आमंत्रित किया, यहां ध्यान देने योग्य बात यह भी रही कि आज से कुछ वर्ष पहले जब श्री राम लला निधि समर्पण अभियान की शुरुआत गुरुग्राम में हुई थी तब भी बाल्मीकि बस्ती से ही और सुशील सौदा के घर से ही हुई थी।

पवन जिंदल ने बताया कि 491 वर्ष के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। सनातन में वाल्मीकि जी का महत्व बहुत अधिक है, जब श्री लक्ष्मण जी माता सीता को वन में छोड़ आए थे तो माता सीता वाल्मीकि जी के आश्रम में ही रहीं और लव और कुश को जन्म दिया। तेजस्वी लव और कुश महर्षि वाल्मीकि के सानिध्य में ही पले-बढ़े। अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया।

श्री जिंदल ने कहा कि आधुनिक युग में परिवारों का परिदृश्य बदल रहा है। संयुक्त परिवारों का स्थान अब एकल परिवार ने ले लिया है। ऐसे में हम सभी के उपर अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला संघ चालक जगदीश, श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा संपर्क अभियान समिति के सह संयोजक यशवंत, संघ कार्यकर्ता हरीश, विहिप के जिला अध्यक्ष अजीत, विभाग प्रमुख विहिप ईश्वर, गगनदीप, विकास, संजीव, मोहित आदि उपस्थित रहे।

निमंत्रण देने के इस अभियान में प्रांत संघचालक पवन जिंदल के साथ सभी रामसेवक वरिष्ठ नेत गोपीचंद गहलोत, अजय सिंघल के घर पहुंचे और उन्हें भी श्रीराम लला का न्योता दिया। इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कार सेवा के दिनों को याद किया। इसी प्रकार बदशाहपुर में निमंत्रण देने के अभियान की शुरूआत  बाल्मीकि बस्ती में रमेश कुमार के घर से की गई। इस अवसर पर महेश जोजी, चमन, आशीष, कल्ले नरेश, रोहताश आदि प्रमुख लोग साथ रहे।

श्री राम नगर में सेक्टर 10 में महर्षि वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि जी के चरणों में न्यौता अर्पित करके रामसेवकों ने अभियान की शुरुआत की। मंदिर के प्रधान गुनिया बाबा, मुकेश उपस्थित रहे। पवन जिंदल ने बताया कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। लोगों में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए उत्साह इस अभियान के दौरान देखा गया।

नए गुरुग्राम में सेक्टर-49 और सेक्टर 50 मे कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा निरवाणा कंट्री से शुरू होकर साउथ सिटी-2 होती हुई, टूडेजं बलोसम-1 पर समाप्त हुई।  कलश यात्रा के दौरान राम भक्तों मे असीम उत्साह दिखा। यात्रा के मार्ग मे निरवाणा कंट्री के पांच ब्लाक, साउथ क्लोस, नोर्थ क्लोस, साउथ सिटी-2 के 13 ब्लॉक ( ए-1, ए, बी, सी, डी, डी-1, ई, एफ, जी, एच, एच एक्सटेंशन, क्यू-1) फरैसको, सीसपाल विहार, किभतू, एसएस पैलाडिएन, एम-2के ओरया, और टूडेजं बलोस्म में यात्रा पहुंची। गुरुग्राम गांव, दयानंद कालोनी से भी राम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा निकाली और बस्तियों में अक्षत कलश वितरण करने को दिए। इस यात्रा का मौजीवाला कुआं रोड पर स्थित छोटा पार्क के पास स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।