स्वास्थ्य की तरह ही शिक्षा के प्रति भी हरियाणा सरकार रुख नकारात्मक है

कैथल, 30/12/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 460 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रामकिशन चंदाना ने की, उन्होंने कहा कि कैथल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बहुत ही कम है, हरियाणा सरकार को डाक्टरों की भर्तियां करनी चाहिए, आज इस अवसर पर रामशरण राविश ने कहा कि गुहला सरकारी अस्पताल से अल्ट्रासॉउन्ड की मशीन टोहाना शिफ्ट करके इलाके की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है व उन्होंने हरियाणा सरकार पर इलाके को लवारिस समझने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाए हर अस्पताल व सामुदायिक केंद्र मे होनी चाहिए व उनके आपरेटर भी होने चाहिए, देखने मे आता है कि हर जगह टेस्टिंग मशीने नही है, यदि कही है तो देखने वाले ऑपरेटर नही है, इससे पता लगता है कि सरकार लोगो के स्वास्थ्य के प्रति कितनी गंभीर है ?

अखिल भारतीय किसान किसान सभा के नेता बलवंत धनोरी ने इस मौके पर बताया कि स्वास्थ्य की तरह ही शिक्षा के प्रति भी हरियाणा सरकार रुख नकारात्मक है, शैक्षणिक स्तर समाप्ति की और है लेकिन स्कूलों मे हजारो पद  शिक्षकों के रिक्त पड़े  है जो कि सबसे पहली बुनियादी जरूरत है, जो शिक्षक स्कूलों मे कार्यरत है उन्हें हर रोज किसी न किसी ट्रेनिंग में व अन्य कामो से स्कूलों से बाहर रखा जा रहा है ,सरकार को आम व गरीब बच्चो की पढ़ाई की कोई भी चिंता नही है, इसके साथ ही गाँवो मे भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो सरकारी स्कूलों मे किया जाता है वहां हर स्कूल के कम से कम दो दिन के लिए पढ़ाई प्रभावित होती है, सरकारी नीतियों को लागू करने का काम विभागों व अधिकारियों का है लेकिन इन यात्राओं को भाजपा ने अपने नियंत्रण मे किया हुआ है व सरकार का पैसा खर्च किया जा रहा है तथा अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार की राजनीती की जा रही है इस पर रोक लगे, इन यात्राओं से कार्यालयों के दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहे है व जनता कार्यालयों के चककर काट कर परेशान हो रही है।

 जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन अपना नैतिक धर्म निभाएं, गत दिनों जिला उपायुक्त महोदय कैथल ने जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल की मांगों के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अब तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है जबकि जिला प्रशासन ने दो सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया था। धरने पर आज अंकुश सौंगरी, मोहित,साहिल, जसविंदर, जगविंदर सेरदा, हजूर सिंह, सतबीर प्यौदा, कलीराम, जयपाल फौजी,भीम सिंह तितरम, रामेश्वर आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!