आरटीए समेत 4 कर्मचारी मिले गायब, कई फाइलों में भी मिलीं अनियमितताएं

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। हरियाणा के नारनौल में आज सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी और सीआईडी विभाग नारनौल की टीम ने आरटीए विभाग के कार्यालय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरटीए सहित चार कर्मचारी कार्यालय में गैरहाजिर मिले। वहीं फ्लाइंग द्वारा फाइलों की जांच की गई तो उनमें अनेक अनियमितताएं पाई गई। इस बारे में सीएम फ्लाइंग ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।

सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी खुफिया विभाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह चौहान कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरटीए कार्यालय पंचायत भवन में छापेमारी की। टीम सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंची, इसके बाद 11:30 बजे तक कार्रवाई चलती रही। छापेमारी के दौरान आरटीए सहित कुल चार कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले। वही पासिंग, ड्राइविंग, लाइसेंस व परमिट से संबंधित फाइलों में भी काफी अनियमितताएं पाई गई है।

टीम ने उपस्थित वहां काम के लिए आए हुए लोगों से भी बात की। अनेक लोगों ने कार्यालय के कर्मचारियों को लेकर अपनी शिकायतें टीम को बताई। लोगों का कहना था कि उन्हें कई रोज हो गए चक्कर काटते उनका काम नहीं हो रहा। 

error: Content is protected !!