भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। वीरवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अपने नारनौल, कनीना व अटेली कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ध्वज फहरा कर व लड्डू खिलाकर कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब हिंदुस्तान अंग्रेजों की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और लोग अंग्रेजों के अत्याचारों से परेशान हो चुके थे। तभी 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई और कांग्रेस देश की लड़ाई में सफल हुई और फिर कांग्रेस ने देश के लोगों की भलाई, उनकी उन्नति के साथ साथ शांतिपूर्ण व संविधानिक तरीके से संसदीय लोकतंत्र पर आधारित एक समाजवादी राज्य की स्थापना को अपना उद्देश्य बनाया और उसी दिशा में काम किया । 

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी का योगदान इस देश के लिए बेहद अहम रहा है । आईआईटी, आईआईएम , कंप्यूटर जगत , संचार क्रांति, पंचायती राज व 18 वर्ष में मत का अधिकार जैसे कार्य कांग्रेस की देन हैं ।

इस अवसर राव नरेंद्र सिंह ने हरियाणा में चिकित्सकों की हो रही हड़ताल पर उनको अपना समर्थन देते हुए कहा कि हरियाणा की मौजूदा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से आज ना केवल चिकित्सक बल्कि हर वर्ग बेहद दुखी है। चिकित्सकों की मांग है कि सरकार सीधा सीनियर मेडिकल ऑफिसर की भर्ती करती है, जिससे मेडिकल ऑफीसर के प्रोमोशन में रुकावट आती है ।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा डॉक्टरों को एसीआर चार – नौ – 13 और 20 साल पर लगती है उसी तर्ज पर हरियाणा में भी लगाया जाए व विशेषज्ञ डाक्टरों का एक अलग कैडर बनाया जाए ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 5 जनवरी, शुक्रवार को नारनौल के सी.अल फार्म में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष चौ उदयभान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे वहीं कांग्रेस के एकमात्र सांसद चौ दिपेन्द्र हुड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।

सम्मेलन में जिले के सभी विधायक , पूर्व विधायक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । इस मौके पर कनीना व अटेली के सभी  पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!