– नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में बनाई गई हैं दो टाऊन वैंडिंग कमेटियां

– दोनों कमेटियों के चुने हुए सदस्यों को संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने दी बधाई

– जोन-1 व 2 के लिए अलग तथा जोन-3 व 4 के लिए बनी अलग टाऊन वैंडिंग कमेटी

गुरूग्राम, 27 दिसंबर। हरियाणा स्ट्रीट वैंडर्स (आजीविका की सुरक्षा और स्ट्रीट वैंडिंग विनियमन) एक्ट 2014 की धारा 22 तथा हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित स्ट्रीट वैंडर्स एक्ट 2020 के प्रावधानों के तहत निगम क्षेत्र में टाऊन वैंडिंग कमेटियों का चुनाव संपन्न हो गया है। निगम क्षेत्र में दो टाऊन वैंडिंग कमेटियां बनाई गई हैं, जिनमें जोन-1 व 2 के लिए अलग तथा जोन-3 व 4 के लिए अलग टाऊन वैंडिंग कमेटी होगी, जिनमें 8-8 सदस्यों का निर्विरोध चुनाव हुआ है।

दोनों कमेटियों के चुने हुए सदस्य वीरवार को संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला के कार्यालय में पहुंचे। रेहड़ी-पटरी फेरी एसोसिएशन के नेता राजेन्द्र सरोहा के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों को संयुक्त आयुक्त ने बधाई दी तथा उन्हें चुनाव के सर्टिफिकेट प्रदान किए। जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र की वैंडिंग कमेटी के लिए चुने गए सदस्यों में स्ट्रीट वैंडर राकेश, चंद्रकला, सरोज देवी, श्रवण कुमार, राकेश, बिमल, लक्ष्मी बीबी तथा योगेश कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार, जोन-3 व 4 की टाऊन वैंडिंग कमेटी के सदस्यों में स्ट्रीट वैंडर मुकेश कुमार, क्रांति तिवारी, मंजू यादव, रामराज राम, ब्रिज कुमार भगत, राजेश कुमार, अतिकुल तथा बलराम कुमार साहु को चुना गया है। इन सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।

इस मौके पर रेहड़ी-पटरी फेरी एसोसिएशन के नेता राजेन्द्र सरोहा ने नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा, संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला, सीपीओ जगदीश चन्द्र तथा एपीओ लखीराम शर्मा का धन्यवाद किया तथा आशा जताई कि टाऊन वैंडिंग कमेटी रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं के हितों का ध्यान रखेगी तथा उनकी आजीविका की सुरक्षा व स्ट्रीट  वैंडिंग विनियमन का कार्य करेगी।

error: Content is protected !!