गुरुग्राम, 26 दिसंबर 2023 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री के निर्देशानुसार नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता मीटर से एवं टर्मिनल पोल से उपभोक्ता के परिसर तक सर्विस केबल निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्य अभियंता, वाणिज्यिक (कमर्शियल) अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि निगम प्रबंधन ने नए बिजली कनेक्शन की सर्विस केबल प्रदान करने के संबंध में यह निर्णय लिया कि टर्मिनल पोल से उपभोक्ता के परिसर तक केबल निगम द्वारा लगाई जाएगी। इस बारे में सभी ऑपरेशन और फील्ड कार्यालयों को यह स्पष्ट किया गया है कि नए कनेक्शन के लिए अधिकतम 30 मीटर केबल डीएचबीवीएन की लागत पर प्रदान की जाएगी और 30 मीटर से अधिक केबल की लागत उपभोक्ता से वसूल की जाएगी। सभी अधिकारी उपभोक्ता को उसके परिसर तक सर्विस केबल उपलब्ध करायें। इस संदर्भ में डीएचबीवीएन मुख्यालय ने सभी संबंधितों एवं ऑपरेशन के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता प्रभारी उप कार्यालय आदि को तत्काल प्रभाव से सावधानीपूर्वक अनुपालन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। Post navigation श्री शीतला माता मंदिर में चढ़ावे के फूलों से बनेगी ऑर्गेनिक खाद देश को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा: अरविंद सैनी