किसान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हमारे इलाके का किसान बहुत मेहनती और ईमानदार है, लेकिन सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी, पूरी बिजली और समय पर खाद बीज न नहीं मिलने के कारण खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है और फसलों का उचित भाव न मिलने के कारण किसान कर्ज़दार होते जा रहे हैं। उक्त विचार पूर्व सांसद राव मानसिंह के पुत्र सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज किसान दिवस पर गांव चिंडालिया में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह को श्रद्धांजली अर्पित करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज चौधरी चरणसिंह की जयन्ती है। वे किसान के घर पैदा हुए थे। इसलिए किसान की पीड़ा समझते थे। उनका सपना था कि किसान खुशहाल हो ताकि देश खुशहाल हो सके। इसके लिए वे किसानों को सस्ती दर पर खाद, बीज, बिजली और पानी मुहैया करवाने और उपज के उचित दाम दिये जाने की वकालत करते थे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरणसिंह सर्वसमाज के नेता थे, लेकिन मीडिया का एक वर्ग उन्हें केवल जाट नेता कहकर एक बिरादरी तक सीमित करने का कुत्सित प्रयास करता है। इसी क्रम में किसान दिवस पर उन्होंने गांव मंडलाना में भी लोगों को संबोधित किया और किसान नेता को याद किया। इस अवसर पर जयप्रकाश, बलवान, राजबीर, महेंद्र, मांगेराम, रामानंद, साहब सिंह, अत्तरसिंह, बलबीर, शेरसिंह मास्टर, सरजीत, विक्रम, प्रभातीलाल, मनोज, राजेश कुमार, बनवारी लाल आदि सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। Post navigation भाजपा सांसद वरुण गांधी ने डा श्याम सुंदर शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, गरीबों को वितरित के कंबल जाट वोट बैंक साधने में जुटी भाजपा और कांग्रेस, इन मुद्दों पर एक-दूसरे को घेरा