गुरुग्राम। फल -सब्जियों पर एकमुश्त मार्केट फीस व एक प्रतिशत हरियाणा ग्रामीण विकास फंड, एचआरडीएफ लिए जाने के विरोध में हरियाणा समेत खांडसा फल और सब्जी मंडी में भी हड़ताल रही। इससे व्यापार पर काफी असर पड़ा। वहीं आम नागरिक सब्जी और फल लेने से वंचित रहे। गुरुग्राम सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के प्रधान इन्द्रजीत सिंह ठाकरान ने बताया कि पिछली सरकार ने सब्जी और फलों पर पूरी तरह मार्केट फीस माफ़ कर दी थी। मौजूदा सरकार सब्जी और फलों पर फिर से मार्केट फीस लगाकर ज्यादती कर रही है। गुरुग्राम सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन के प्रधान इन्द्रजीत सिंह ठाकरान, महासचिव दीवाकर सप्रा, किशोरी शर्मा, हरिवंश मौर्य, बंटी मलावत, बल्ले भाई, अभय सैनी, जगमाल पंडित, विक्की पंडित, अरविन्द यादव, राजू यादव, राजकुमार अग्रवाल ने तमाम व्यापारियों को हड़ताल में शामिल होने के लिए और एकजुटता बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया है। Post navigation नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ‘स्वच्छता हीरो बनें-विलेन नहीं’ जागरूकता अभियान किया गया शुरू आधुनिक मशीनी तकनीक से ही हो सकती है कृषि लागत कम- एडीसी