गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म किया जाए-सामाजिक न्याय संगठन गुरुग्राम निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में 85 गाँवों के पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद, नंबरदार, पूर्व पंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सरकार ने निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म नहीं किया तो फिर बड़ा आंदोलन होगा। गुरुग्राम, 19 दिसंबर, 2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में 85 गाँवों के पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद, नंबरदार, पूर्व पंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए तथा सभी ने एक स्वर में सरकार से माँग की कि गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म किया जाए। आज सामाजिक न्याय संगठन गुरुग्राम के आव्हान पर गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स को ख़त्म करने की माँग को लेकर गुरुग्राम के जागरूक नागरिकों एवं सामाजिक संगठन पंचायत भवन परिसर में इकट्ठे हुए।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थू सिंह सरपंच ने की। इस अवसर पर सूबे सिंह बोहरा, बीर सिंह सरपंच, शौचंद यादव सरपंच, नरेश सहरावत सरपंच, कमल पहलवान गाडोली,अशोक हंस सरपंच, ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक अनिल पंवार, लायक राम सरपंच, ब्रह्म डागर, एडवोकेट सुबे सिंह यादव, जय सिंह ठाकरान नंबरदार, दुलीचंद सरपंच, कुलराज कटारिया, सतपाल दहिया सरपंच, उदय बीर सरपंच, सतपाल गढ़ौली, रामबीर सरपंच, सतपाल सरपंच, हेत राम यादव , सुरेन्द्र यादव डूंडाहेडा, अजय सिंह नंबरदार, विनोद कुमार नंबरदार, मोनू यादव, कुलदीप कटारिया, भगत सिंह कटारिया, कुलबीर कटारिया, कर्मबीर कटारिया, जितेन्द्र राणा, सतबीर सिंह राणा नंबरदार, रामबीर राणा, वर्धन यादव, राजपाल शर्मा, दलबीर किलहोड, हरीश ठाकरान, नरेश यादव, सतीश कुमार, बलबीर सिंह, शिव कुमार, राजबीर किलहोड, बलजीत सिंह ठाकरान, प्रकाश महलावत, अजीत गुर्जर, मोनू यादव, महावीर यादव, हेतराम यादव, नरेश यादव, सतपाल दौलताबाद तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे और सभी ने गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म करने की माँग रखी। उसके बाद सभी पैदल चलकर मिनी सचिवालय गुरुग्राम पहुँचे और वहाँ पर उपायुक्त गुरुग्राम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सभी “गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स को ख़त्म करो” के स्लोगन लिखी हुई पट्टियाँ अपने हाथ में लिए हुए थे तथा निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स ख़त्म करो के नारे लगा रहे थे। गुरुग्राम नगर निगम का गठन 2008 में किया गया था तथा मानेसर नगर निगम का गठन 2020 में किया गया है। गाँवों को निगम क्षेत्र में शामिल करने से पहले कोई भी शहरी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं करवाई गई थी तथा जो भी विकास कार्य गाँवों में हुए थे, वो सभी ग्राम पंचायतों ने ही करवाए थे।नगर निगम के गठन से पहले गाँवों में तथा उनकी विस्तारित आबादी में कोई भी हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज तथा मकान बनाने के लिए नक़्शा पास करवाने का प्रावधान नहीं था। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र तथा मानेसर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों की ज़्यादातर ज़मीन सरकार द्वारा पहले ही अधिग्रहण की जा चुकी है।ज़मीन अधिग्रहण से पहले गाँवों की ज़्यादातर आबादी कृषक एवं ग़ैर कृषक दोनों ही खेती-बाड़ी पर निर्भर थे।ज़मीन अधिग्रहण के कारण खेती-बाड़ी ख़त्म हो गई है। सभी के आय के साधन और रोज़गार ख़त्म हो गये। यहाँ यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र तथा मानेसर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों की अरबों-खरबों रूपये की सभी संपत्तियां,ज़मीन-जायदाद तथा ग्राम पंचायतों का अरबों-खरबों रुपया पहले ही नगर निगम ले चुका है। अभी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में भी एमसीडी ने गाँवों और उसकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म कर दिया है।जिला गुरुग्राम एनसीआर क्षेत्र में पड़ता है और देश की राजधानी दिल्ली से बिलकुल सटा हुआ है।जब देश की राजधानी दिल्ली में ही एमसीडी ने गाँवों और उसकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म कर दिया है तो फिर गुरुग्राम ज़िला में नगर निगम गुरुग्राम तथा मानेसर नगर निगम में गाँवों और उसकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स क्यों? इस अवसर पर चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म नहीं किया तो फिर सामाजिक न्याय संगठन गुरुग्राम गांवों में हाउस टैक्स ख़त्म करवाने के लिए एक बड़ा आंदोलन करेगा। राज्यपाल के नाम ज्ञापन19 दिसंबर, 2023 श्री बंडारू दत्तात्रेय,राज्यपाल,हरियाणा,राज भवन,चण्डीगढ़। माध्यम: उपायुक्त, गुरुग्राम, हरियाणा। विषय: गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों तथा उनकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म करने बारे ज्ञापन। माननीय राज्यपाल महोदय, गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गाँवों के समस्त निवासीगण निवेदन करते हैं कि:- गुरुग्राम नगर निगम का गठन 2008 में किया गया था तथा मानेसर नगर निगम का गठन 2020 में किया गया है। गाँवों को निगम क्षेत्र में शामिल करने से पहले कोई भी शहरी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं करवाई गई थी तथा जो भी विकास कार्य गाँवों में हुए थे, वो सभी ग्राम पंचायतों ने ही करवाए थे।नगर निगम के गठन से पहले गाँवों में तथा उनकी विस्तारित आबादी में कोई भी हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज तथा मकान बनाने के लिए नक़्शा पास करवाने का प्रावधान नहीं था। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र तथा मानेसर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों की ज़्यादातर ज़मीन सरकार द्वारा पहले ही अधिग्रहण की जा चुकी है।ज़मीन अधिग्रहण से पहले गाँवों की ज़्यादातर आबादी कृषक एवं ग़ैर कृषक दोनों ही खेती-बाड़ी पर निर्भर थे।ज़मीन अधिग्रहण के कारण खेती-बाड़ी ख़त्म हो गई है। सभी के आय के साधन और रोज़गार ख़त्म हो गये। यहाँ यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र तथा मानेसर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों की अरबों-खरबों रूपये की सभी संपत्तियां,ज़मीन-जायदाद तथा ग्राम पंचायतों का अरबों-खरबों रुपया पहले ही नगर निगम ले चुका है। अभी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में भी एमसीडी ने गाँवों और उसकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म कर दिया है।जिला गुरुग्राम एनसीआर क्षेत्र में पड़ता है और देश की राजधानी दिल्ली से बिलकुल सटा हुआ है।जब देश की राजधानी दिल्ली में ही एमसीडी ने गाँवों और उसकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म कर दिया है तो फिर गुरुग्राम ज़िला में नगर निगम गुरुग्राम तथा मानेसर नगर निगम में गाँवों और उसकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स क्यों? इस ज्ञापन के माध्यम से गुरुग्राम एवं मानेसर नगर निगम क्षेत्र में शामिल सभी गाँवों के समस्त निवासी गण आपसे निवेदन करते हैं कि आप हरियाणा सरकार को निर्देश दें कि गुरुग्राम एवं मानेसर नगर निगम क्षेत्र में शामिल सभी गाँवों तथा उनकी विस्तारित आबादी में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म किया जाए अन्यथा नगर निगम गुरुग्राम एवं मानेसर क्षेत्र में आने वाले सभी गाँवों के निवासीगण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सादर, सामाजिक न्याय संगठन, गुरुग्राम।गुरुग्राम एवं मानेसर नगर निगम क्षेत्र में शामिल सभी गाँवों के समस्त निवासी गण। Post navigation डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा की भव्य अंतर्राष्ट्रारीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन होगा 22-23 दिसंबर को