गुरूग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार में मनाया जाएगा समारोह नगर में विशाल गीता शोभायात्रा निकाली जाएगी 23 तारीख को गुरूग्राम, 19 दिसंबर। गुरूग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार परिसर में 22-23 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से अंतर्राष्ट्रारीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस गीता महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन व सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन 22-23 दिसंबर को स्थानीय सिविल लाइन्स स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला की शिक्षण संस्थाएं, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन भाग ले रहे हैं। शुक्रवार 22 दिसंबर को सुबह दस बजे यज्ञ-हवन के साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। गीता के मंत्रोच्चारण के साथ यह यज्ञ संपन्न किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनी का उद् घाटन होगा। इस प्रदर्शनी में जीओ गीता, गिव गीता, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान, श्री शीतला माता मंदिर ट्रस्ट, अक्षय ऊर्जा विभाग, शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा की स्टालें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मंच पर हरियाणा के ख्याति प्राप्त कलाकार, जिला बाल कल्याण परिषद तथा विभिन्न स्कूलों की टीमें मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। अगले दिन 23 दिसंबर को दोपहर ठीक 12 बजे जिला में 1800 स्कूली छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालय परिसर में अष्टादश गीता श्लोकों का समवेत स्वर में उच्चारण करेंगे। यह कार्यक्रम 15 मिनट का रहेगा। इसके बाद गीता भवन गुरूग्राम से स्वतंत्रता सेनानी सभागार तक बैंडबाजे के साथ गीता जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस महोत्सव में ढोल-नगाड़ा पार्टी, हरियाणवी कलाकार, बीन पार्टी के कलाकार आदि अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेंगे। शाम को मंच पर सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें अनेक मंजे हुए कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद पारितोषिक वितरण समारोह होगा तथा दीपोत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि सभी आमजन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को देखने के लिए आ सकते हैं। सभी नागरिक अपने परिवार के साथ गीता महोत्सव देखने आएं, इसका कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। Post navigation निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस टैक्स/प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म करने के लिए राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन-सामाजिक न्याय संगठन गुरुग्राम जानलेवा हमले करने पर बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता और उसके बेटे ने खिलाफ़ एफआईआर दर्ज