नारनौल की बेटी ने ऐलेट परीक्षा में देश में पाया पांचवा स्थान

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल।‌ शहर की बेटी ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में देश भर में पांचवा स्थान हासिल कर शहर में जिले का नाम रोशन किया बेटी की इस उपलब्धि पर अनेक लोगों ने उनको बधाई दी है।

शहर के हुडा सेक्टर 1 निवासी हरगोविंद गर्ग की पौती हर्षिता गर्ग पुत्री नवल गर्ग ने देश भर मेंल आयोजित ऐलेट परीक्षा में पांचवा स्थान प्राप्त किया है । यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के एडमिशन के लिए 10 दिसंबर को पूरे देश में आयोजित कि गई थी। जिसमे लगभग 18,000 परिक्षार्थियों ने भाग लिया था । जिसमे हर्षिता गर्ग ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है ।

हर्षिता की प्रारंभिक शिक्षा आधारशिला विद्यापीठ विद्यालय हुडिना से हुई व उसके बाद की शिक्षा आरपीएस महेंद्रगढ़ व आरपीएस नारनौल से प्राप्त की। उसके बाद की शिक्षा बहादुरगढ़ व दिल्ली से प्राप्त की क्योंकि उसके पिता को व्यापार के चलते लगभग तीन वर्ष पहले बहादुरगढ़ शिफ्ट होना पड़ा । इस परीक्षा से हर्षिता ने पूरे देश में नारनौल शहर के साथ अपने परिजनों का नाम रोशन किया है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!