गांव त्रिपरी में कृषि मेला आयोजित

किसानों को ड्रोन से स्प्रे करवाने के लिए 19 तारीख तक करवाना होगा पंजीकरण

गुरूग्राम, 13 दिसंबर। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा है कि मोटे अनाज का भोजन करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। विधायक आज गांव त्रिपरी में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला को मुख्य अतिथि केे तौैर पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने मोटे अनाज यानी श्रीअन्न का सेवन और उत्पादन करने के लिए किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि मोटे अनाज में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटाश, जिंक आदि तत्व अधिक मात्रा में पाए जाते है। मोटा अनाज गुलीटिन फ्री होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।

विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि रागी के अंदर कैल्शियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो कि शरीर के अंदर हड्डियों वा जोड़ों को मजबूत रखता है। पोटेशियम दांतों को स्वस्थ रखता है। इस मौके पर विधायक ने किसानों को अनुदान पर आवंटित 16 कृषि यंत्र प्रदान किए।

मुख्य अतिथि ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से केवल 100 रूपये में किसान के खेत में नैनो यूरिया का छिड़काव किया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान 19 दिसंबर तक agriharyana.gov.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर की वैज्ञानिक डा. कविता बिष्ट ने मेले में आई महिलाओं को मोटे अनाजों के विभिन्न व्यंजन बनाने के बारे में जानकारी दी। आयुष विभाग के डॉ. राजेश शास्त्री ने किसानों को अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए मोटे अनाजों जैसे रागी, बाजरा, सामक, चना, कंगनी, कुटकी, चोलाई, कुट्टू इत्यादि का सेवन करने और उनके फायदों के बारे में बताया। कृषि मेले में विभाग के उप निदेशक डा. अनिल तंवर ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। मेले गांव त्रिपरी के पंचायत प्रतिनिधि व अनेक किसान आए हुए थे।

error: Content is protected !!