बुधवार को यात्रा के पटौदी खंड के ढाणी चित्रसेन व गुढ़ाना में पहुँचने पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया स्वागत गुरुग्राम, 13 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को पटौदी खंड के गांव ढाणी चित्रसेन व गुढ़ाना में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। यात्रा के दोनो गांवो में पहुँचने पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता व ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सत्यप्रकाश जरावता ने इस दौरान दोनों गांवो में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं सुनवाई कर उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प शपथ भी दिलाई। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में आ रहे रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। इस रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनका जागरूकता के अभाव में पात्र लोग लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें और जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। मुख्यातिथि ने इस दौरान कार्यक्रम के दौरान लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बागवानी विभाग, कृषि विभाग सहित सभी स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली।वहीँ हरियाणा सरकार की लाल डोरा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही स्वामित्व योजना, परिवार पहचान पत्र से स्वतः बनी वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को लाभार्थी कार्ड भेंट करने सहित विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्विज प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के तहत दोनों गांवों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को उन्नत तकनीक से परिचय कराने के लिए ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे उनके जीवन में भारत व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर सार्थक बदलाव आए हैं। ढाणी चित्रसेन निवासी व स्वामित्व योजना के लाभार्थी लक्षमण सिंह ने बताया कि लाल डोरा के भीतर उन्हें उनका मालिकाना हक मिलने से काफी आसानी होगी अब वे आसानी से इन कागजात को बैंकिंग प्रक्रिया अथवा अन्य कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार रीटा ग्रोवर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार, पटौदी की एसएमओ नीरू यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मेहर सिंह गांधी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण यादव, ढाणी चित्रसेन की सरपंच सरिता कुमारी, गुढ़ाना की सरपंच सरला कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा मुहिम का आंकड़ा हुआ 4 लाख 62 हजार पार सत्ता में रहना है, तो क्या पद पर बने रहना आवश्यक है?